ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर अमेजन को पड़ी गालियां, मांगनी पड़ी माफी

पहले हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले महिलाओं के कपड़े बेचने का आरोप अमेजन पर लग चुका है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ई-कॉमर्स साइट अमेजन को हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले डोरमेट्स बेचने के चलते सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा.

धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के चलते सोमवार को ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड करता रहा. ट्विटर यूजर्स ने एमेजॉन का बहिष्कार करने और फोन से इस कंपनी का एप्लीकेशन अनइंस्टाल करने की अपील भी की.

वैश्विक स्तर पर कारोबार कर रही अमेजन पर सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं के ही नहीं बल्कि कुरान और जीसस की तस्वीरों वाले डोरमेट भी बेचने का आरोप है.

एक ट्विटर यूजर ने साइट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा है कि अमेजन पर भारतीय झंडे वाला डोरमेट भी बेचा जा रहा है.

डोरमेट पर धार्मिक तस्वीरों होने के चलते अमेजन का विरोध इतना बढ़ गया कि इसके कस्टमर्स ने कंपनी के एप्लीकेशन को अनइंस्टाल करने की धमकी तक दे दी और कुछ ने तो कर भी दिया. कस्टमर्स ने अमेजन से बिक्री के लिए डिस्पले किए गए धार्मिक तस्वीरों वाले डोरमेट्स को हटाने और माफी मांगने की अपील की.

फिलहाल अमेजन ने अपनी ग्लोबल साइट से इन डोरमेट्स को हटाने के बाद अपने ग्राहकों से माफी भी मांगी है.

इससे पहले अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कपड़े बेचने का आरोप लग चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×