ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी इंडिया में ट्विटर पर नंबर-1: अब बस ओबामा को हराना है 

जनवरी में शाहरूख खान और आज अमिताभ को भी पछाड़ा, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्विटर पर देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी टॉप पर आ गए हैं. पीएम मोदी को ट्विटर पर फिलहाल 22.1 मिलियन यानी करीब 2.2 करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं. 25 अगस्त को पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. बिग बी को करीब 22 मिलियन लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

जनवरी में शाहरूख खान और आज अमिताभ को भी पछाड़ा, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
जनवरी में शाहरूख खान और आज अमिताभ को भी पछाड़ा, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

जनवरी में शाहरूख खान को पछाड़ा था

इसी साल जनवरी में पीएम मोदी ने ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में बॉलिवुड के ‘किंग खान’ कहे जाने वाले शाहरुख को पछाड़ दिया था. उस वक्त पीएम मोदी ने 17,371,600 फॉलोअर्स के साथ शाहरुख को पछाड़ा था. फिलहाल शाहरुख सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में 20.9 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 2015 में पीएम मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या में हर महीने 10 लाख का इजाफा हुआ.

जनवरी में शाहरूख खान और आज अमिताभ को भी पछाड़ा, ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

दुनिया के नेताओं में दूसरे नंबर पर

राजनेताओं की बात करें तो 2009 में ट्विटर से जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बराक ओबामा के 79.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पीएम मोदी अपने मेक इंडिया कैंपेन, स्वच्छ भारत कैंपेन समेत अपनी तमाम योजनाओं के प्रचार के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करते रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×