ADVERTISEMENTREMOVE AD

बर्थडेः Twitter पर छाए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी ने दी बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत के उदारीकरण के लिए जाना जाता है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश आज भी एक अर्थशास्त्री के तौर पर ही ज्यादा याद करता है. दो बार देश को प्रतिनिधित्व कर चुके मनमोहन सिंह की भूमिका भारत की अर्थनीति में भी अहम रही है.

प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान भले ही उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो लेकिन उनकी उपलब्धियों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. आज, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जन्मदिन है.

26 सितंबर 1932 को जन्मे मनमोहन सिंह ने आज अपने जीवन के 83 साल पूरे कर लिए हैं. देश के विभाजन के बाद सिंह का परिवार भारत आ गया था.

डॉ. सिंह के परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं.

स्नैपशॉट

डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़ी बातेंः

  • भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.
  • मनमोहन सिंह ने अपनी मां को बहुत ही कम उम्र में खो दिया था इसके बाद उनकी दादी ने उनका लालन पालन किया.
  • उनके गांव में बिजली नहीं थी, मिट्टी के तेल के दीपक से अपनी पढ़ाई की.
  • अमृतसर के हिंदू कॉलेज से बैचलर और पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर किया.
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र Tripos और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से D.Phil किया.
  • साल 1966 से 1969 तक संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन पर काम किया.
  • विदेश व्यापार मंत्रालय के लिए एक सलाहकार के तौर पर काम किया.
  • साल 1972 में उन्हें वित्त मंत्रालय में मुख्य सलाहकार और साल 1976 में वित्त मंत्रालय का सचिव बनाया गया.
  • साल 1982 में उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया.
  • साल 1985 से 1987 तक वो भारत के योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे.
  • साल 1987 में सिंह को पद्म विभूषण सम्मान मिला.
  • साल 1991 में वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष बने.
  • साल 1991 जून में वह पी.वी.नरसिंह राव के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किए गए.

Twitter पर ट्रेंड करते रहे मनमोहन, लोगों ने दी बधाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×