ADVERTISEMENTREMOVE AD

EXCLUSIVE | जज प्रतिभा गौतम की मौत से उठते 5 सवाल

जज प्रतिभा गौतम की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत से उठे हैं ये 5 सवाल.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के कानपुर देहात में तैनात युवा जज प्रतिभा गौतम की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत कई सवाल उठाती है.

27 साल की जज प्रतिभा गौतम ने 17 अक्टूबर, 2015 को कानपुर देहात में एडि‍शनल सिविल जज के रूप में ज्वॉइन किया था. इसके बाद बीती 7 मई, 2016 को उन्होंने कानपुर देहात की ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यभार संभाला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल 1: जज की मौत के बाद से नौकर, ड्राइवर गायब क्यों?

क्विंट हिंदी को मिली जानकारी के मुताबिक, जज प्रतिभा गौतम की मौत के बाद से उनका व्यक्तिगत ड्राइवर और नौकर अनुज गायब हैं. इसके साथ ही हाथ की नसें काटने वाला धारदार हथियार भी क्राइम सीन से गायब है.

0

सवाल 2: पति मनु अभिषेक ने पुलिस क्यों नहीं बुलाई?

पति मनु अभिषेक राजन के मुताबिक, शनिवार शाम पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के बाद जज प्रतिभा गौतम बिना बताए कानपुर चली आईं. इस दौरान उनका फोन स्विच ऑफ रहा. इसके बाद मनु अभिषेक राजन कानपुर पहुंचे और पत्नी की लाश फंदे से लटकती पाई.

पति के मुताबिक, उन्होंने कैंट पुलिस थाने पहुंचकर चार बार पुलिस बुलाने की कोशिश की. ऐसे में सवाल ये है कि दिल्ली हाईकोर्ट में वकील मनु अभिषेक ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी.

दिल्ली हाईकोर्ट में वकील होने के नाते मनु अभिषेक राजन को क्राइम सीन से छेड़छाड़ के संबंध में सारी जानकारी होना लाजमी है. ऐसे में उन्होंने खुद ही जज प्रतिभा राजन की बॉडी को फंदे से नीचे क्यों उतारा? क्या ऐसा करके क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल 3: पति बचाव की मुद्रा में क्यों?

क्विंट हिंदी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के घरवालों के पहुंचने पर पति मनु अभिषेक राजन पर जज प्रतिभा गौतम को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए. इन आरोपों पर मनु अभिषेक राजन ने अपने बचाव में दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा कि टोल टैक्स द्वारा उनके कानपुर आने की टाइमिंग चेक की जा सकती है.

सवाल ये है कि अगर वे निर्दोष हैं तो बचाव की मुद्रा क्यों अपनाते नजर आ रहे हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल 4: जज प्रतिभा गौतम की वो दोस्त कौन?

मनु अभिषेक राजन के मुताबिक, दिल्ली में दोनों के बीच झगड़े के बाद जज प्रतिभा गौतम का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा था. ऐसे में मनु अभिषेक ने जज गौतम की एक दोस्त को फोन करके जानकारी लेनी चाही. उनकी दोस्त ने जवाब दिया कि अब प्रतिभा का मोबाइल नंबर ऑन है और बातचीत की जा सकती है.

सवाल ये है कि ये दोस्त कौन है और दोनों के बीच झगड़े के कारण और गहराई के बारे में उन्हें कितना पता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल 5: लव मैरिज के बाद इतनी जल्दी कलह की वजह?

क्विंट हिंदी को मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिभा और मनु अभिषेक के दोस्तों के मुताबिक, दोनों में काफी प्यार और अंडरस्टैंडिंग थी. दोनों ने प्रतिभा के घरवालों की मर्जी के बिना ही 23 जनवरी को शादी की थी. लेकिन इस शादी के बाद से प्रतिभा एक बार भी कानपुर से 123 किलोमीटर दूर अपने घर उरई नहीं गईं. बीती 7 अक्टूबर को प्रतिभा की मां कानपुर तक उनसे मिलने आ गईं इसके बावजूद प्रतिभा ने मनु अभिषेक से इजाजत लेने को कहा और अपनी मां से नहीं मिलीं.

ऐसे में सवाल ये है कि लव मैरिज और 3 महीने की प्रेगनेंसी के बाद दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि जज प्रतिभा गौतम की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×