ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: कानपुर जज प्रतिभा गौतम के पति पर लगा दहेज हत्या का आरोप

कानपुर देहात में तैनात जज प्रतिभा गौतम की लाश रविवार को उनके कानपुर स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के कानपुर देहात में तैनात युवा जज प्रतिभा गौतम की लाश रविवार सुबह उनके कानपुर स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई थी.

उनके पति मनु अभिषेक राजन के खिलाफ धारा 302 और 304 बी के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

क्विंट हिंदी को खास सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने अपने घरवालों की मर्जी के बिना बीती 23 जनवरी को रिटायर्ड जज सुरेश चंद्र राजन के बेटे मनु अभिषेक राजन से लव मैरिज की थी. राजन दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं. इसके बाद से मृतका एक बार भी अपने घर नहीं गईं और वे तीन महीनों से प्रेगनेंट थीं.
कानपुर देहात में तैनात जज प्रतिभा गौतम की लाश रविवार को उनके कानपुर स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई.
मनु अभिषेक के साथ प्रतिभा गौतम (फोटो साभार: Facebook/pratibha.gautam.98)

मृतका और पति के बीच संबंधों में तनाव की स्थिति

सूत्रों के मुताबिक, पति-पत्नि के संबंधों में तनावपूर्ण स्थिति थी. जज गौतम की मौत से ठीक एक दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हो रहा था.

जज प्रतिभा गौतम के पति मनु अभिषेक राजन के मुताबिक जज गौतम शनिवार को ही दिल्ली आईं थीं. दिल्ली में पति मनु अभिषेक ने उन्हें स्टेशन से रिसीव किया. इसके बाद पति के मुताबिक, दोनों में झगड़ा हुआ और जज गौतम कार से निकलकर बाहर चली गईं. इसके बाद जज गौतम का फोन स्विच ऑफ हो गया. आधी रात को ये फोन स्विच ऑन हुआ. इसके बाद वकील मनु अभिषेक और उनके पिता अलग-अलग गाड़ियों से निकलकर कानपुर पहुंचे और जज गौतम को उनके घर पर मृत पाया.

मृतका के घरवालों ने लगाया मनु अभिषेक पर आरोप

मृतका के पिता रिटायर्ड बैंक मैनेजर राजा राम कथित रूप से लड़के वालों पर जज गौतम को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं ससुराल पक्ष के लोग भी लड़की के घरवालों पर लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं.

कानपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी

कानपुर प्रशासन के आला अधिकारी क्राइम सीन पर पहुंच चुके हैं.

पुलिस इस मामले के हत्या या आत्महत्या होने के बारे में स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच जारी है.
शलभ माथुर, एसएसपी कानपुर

जज गौतम के पार्थिव शरीर को अभी तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है. इस मामले में ज्यादा जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×