ADVERTISEMENTREMOVE AD

#SpreadTheLight | बेशकीमती मुस्कान! दीवाली पर बेस्ट गिफ्ट  

जब आपकी वजह से कोई पल भर के लिए अपना गम भुलाता है और मुस्कुराता है तो कितना अच्छा लगता है न

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दीवाली पर हम अपने लिए तो दुनिया जहान की चीजें करते हैं. घर की सफाई करते हैं, शॉपिंग करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं, पार्टी करते है और आखिर में पटाखे जलाते हैं. लेकिन क्या कभी सोचा है कि जो आपकी और मेरी तरह नहीं होते वो दीवाली कैसे मनाते हैं?

इस दीवाली द क्विंट ने किसी और के घर खुशियां बिखेरने की पहल की. #Spreadthelight कैंपेन के जरिए. और इस कैंपेन का हिस्सा मैं भी बनी.

मुझे इस स्कूल के बारे में पता चला. ये है नोएडा के पास अगापुर गांव में साईं कृपा स्कूल. ये स्कूल एक एनजीओ चलाती है और इस स्कूल में पास के स्लम के बच्चे पढ़ते हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चे बेहद टैलेंटेड हैं. और ये हमें पता चला जब हम इन बच्चों के साथ दीवाली मनाने यहां पहुंचे.

इस स्कूल में 200 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और इन बच्चों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है. वो कहते हैं ना कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती बस इसी आदर्श पर ये स्कूल भी चलता है क्योंकि कोई भी बच्चा किसी भी उम्र में यहां आकर पढ़ाई कर सकता है.

इतनी अच्छी पहल होने के बावजूद यहां के हालात कुछ ठीक नहीं थे. कलास में लाइट नहीं थी और स्कूल किराए के घर में बना है. मैं इन बच्चों से मिली, उनके साथ पूरा दिन बिताया, यकीन मानिए इससे अच्छी दीवाली मैंने अबतक नहीं मनाई थी. ये प्यारे बच्चे, और उनकी मुस्कान मेरी जिंदगी के बेस्ट लम्हों में से एक थी. दीवाली पर मैं इनके लिए चॉकलेट्स लेकर गई थी और उनसे ये वादा किया है कि अगली दीवाली कुछ अलग स्टाइल से उनके साथ मनाउंगी.

मेरे वहां जाने से इन बच्चों में काफी उत्साह था. कैमरे के आगे शरारतें भी हुईं और उनसे तरह तरह की बातें भीं. अच्छा लगता है न, जब आपकी वजह से कोई मुस्कुराता है, पल भर के लिए अपने सारे गम भूल जाता है.

किसी के चेहरे पर खुशियां लाना काफी आसान है आपको बस शुरुआत करनी है. तो कीजिए पहल इस दिवाली और लाइए किसी की जिंदगी में खुशियां. जुड़िये #SpreadTheLight कैंपेन से.

इन प्यारे बच्चों की मदद करने के लिए फोन कीजिए साईं कृपा एनजीओ के इस नंबर पर- 01202531521 Saikripa, Balkutir, Z-133-134, Sector 12, Noida.

वीडियो: हितेश सिंह

कैमरा:अभय शाहर

रिपोर्टर- मुस्कान शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×