ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेलमंत्री के बयान पर लीगल एक्शन में चौटाला!

चौटला ने कहा कि उन्होंने ओलंपिक खेलों में पर्याप्त काम किया है जिससे वह आईओए के आजीवन अध्यक्ष पद के हकदार हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को खेल मंत्री विजय गोयल पर कड़ी कार्यवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘खेल मंत्री ये कैसे कह सकते हैं कि मेरे खिलाफ आपराधिक मामले हैं, मैं इस मामले में लीगल एक्शन लेने के लिए राय ले रहा हूं और 100% उनको नोटिस भेजूंगा.’’

चौटाला कि यह टिप्पणी विजय गोयल द्वारा उनकी आलोचना करने के बाद आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खेल मंत्री विजय गोयल की प्रतिक्रिया से मैं हैरान हूं. वे दावा कर रहे हैं कि मेरे खिलाफ आपराधिक और भ्रष्टाचार के मामले हैं. मेरे खिलाफ मामला आपराधिक नहीं बल्कि राजनीतिक मामला है.
अभय चौटाला

उन्होंने कहा, ‘‘गोयल खेल मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी में विफल रहे हैं. मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वह खेल मंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी पूरी करें क्योंकि अगर वह ऐसा करेंगे तो हमारे पदकों की संख्या में कई गुना इजाफा होगा और उन्हें इसके लिए श्रेय मिलेगा. बिना तथ्यों को जाने विवाद में पड़ने से अच्छा है कि वे अपने काम पर ध्यान दें.''

चौटला ने कहा कि उन्होंने भारत में ओलंपिक खेलों में पर्याप्त काम किया है जिससे वह आईओए के आजीवन अध्यक्ष पद के हकदार हैं.

खेल मंत्री ने बताया था दागी

खेल मंत्री विजय गोयल ने मंगलवार को सुरेश कलमाड़ी और चौटाला आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए आईओए की आलोचना करते हुए कहा था

यह ‘बिलकुल अस्वीकार्य’ है क्योंकि दोनों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं.

कल चेन्नई में आईओए की वार्षिक आम बैठक में कलमाड़ी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×