ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश का प्रेशर गेम: 235 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव ने जारी की 167 उम्मीदवारों की लिस्ट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

समाजवादी पार्टी में दरार के संकेत

  • अखिलेश यादव के करीबी उम्मीदवारों को सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह नहीं
  • अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
  • सीएम अखिलेश ने इन उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का आदेश दिया
  • अखिलेश कैंप में इन उम्मीदवारों को एक पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ाने की योजना

समाजवादी पार्टी में यूपी चुनाव के लिए सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में दरार पड़ती दिख रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इन उम्मीदवारों को किसी पंजीकृत राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़वाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.

सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर को पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करके करीबी सपा नेताओं के टिकट काटे जाने पर आपत्ति जताई है. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवपाल यादव ने भी मुलायम सिंह से मीटिंग की है. उन्होंने एक सर्वे पेश करके टिकट बंटवारे को सही ठहराया है. इसके बाद अखिलेश ने भी सर्वे पेश करके सपा सुप्रीमो पर दवाब बनाने की कोशिश की है ताकि उनके करीबी उम्मीदवारों को टिकट मिल सके.

अखिलेश के खिलाफ हैं पार्टी में कुछ लोग - रामगोपाल

वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि बहुत सारी ऐसी शक्तियां हैं, पार्टी के अंदर भी कोई है जो अखिलेश यादव को सीएम बनने नहीं देना चाहते.

अखिलेश के घर के बाहर समर्थकों का जमघट

सीएम अखिलेश के आधिकारिक आवास ‘8 कालीदास मार्ग’ पर उनके समर्थकों का जुटना शुरु हो गया है. सपा विधायक इंदल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नजदीकी लोगों के टिकट काटे गए हैं.

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर नजर डालें तो अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को अयोध्या से टिकट नहीं दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, सीएम अखिलेश ने अपने करीबियों से कहा है कि वे अब इस लड़ाई को खुलकर लड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×