बॉलीवुड हस्तियां आमिर खान, अनुपम खेर, और जावेद अख्तर ने दंगल फेम एक्ट्रेस जाइरा वसीम को खुला समर्थन देना शुरु कर दिया है. आमिर खान ने कहा है कि उन्होंने जाइरा का स्टेटमेंट पढ़ा था और समझ सकते हैं कि आखिर उन्होंने ये स्टेटमेंट क्यों जारी किया.
आमिर खान ने जाइरा से कहा है कि सबसे खूबसूरत बात ये है कि आप जैसी 16 साल की बच्ची भारत ही नहीं पूरे दुनिया के बच्चों के लिए रोल मॉडल है. और, भगवान आपको खुश रखे.
इसके साथ ही आमिर ने अपील की है कि जायरा सिर्फ 16 साल की बच्ची हैं और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए.
आजादी के नारे लगाने वालों ने जायरा को नहीं दी आजादी - जावेद अख्तर
मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा है कि छतों से आजादी लगाने वाले दूसरों लोगों को जरा भी आजादी नहीं देते और जायरा वसीम को अपनी सफलता के लिए भी माफी मांगनी पड़ रही है जोकि शर्मनाक है.
कुछ इस अंदाज में ट्रोल की गईं जायरा
जायरा वसीम के फेसबुक पोस्ट पर कुछ ट्रोल्स ने इस अंदाज में उनकी निंदा की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)