ADVERTISEMENTREMOVE AD

ह्यूमन चेन: नशे के खिलाफ बिहार ने थामे हाथ, बनेगा वर्ल्‍ड रेकॉर्ड!

पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरे बिहार में नशाबंदी के समर्थन में शनिवार दोपहर को मानव श्रृंखलाएं बनाई गईं. बड़े शहरों से लेकर गांव-कस्‍बे तक लोगों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर शराबबंदी के पक्ष में नारे लगाए. पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,292 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.

ऐसा नजारा शायद ही कभी देखते को मि‍लता है, जब एक-दूसरे के धुर व‍िरोधी नेता किसी मुद्दे पर एकजुट हुए हों. शराबबंदी के मुद्दे पर प्रदेश में सत्ताधारी आरजेडी-जेडीयू गठबंधन को बीजेपी का भी पूरा समर्थन म‍िला है.

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और बीजेपी के बड़े नेता मानव श्रृंखला बनाने के दौरान साथ-साथ नजर आए.

मानव श्रृंखला की खास-खास बातें

  • 21 जनवरी को दोपहर 12.15 से एक बजे तक 45 मिनट तक मानव श्रृंखला बनाई गई.
  • इसका उद्देश्‍य शराबबंदी की नीति के पक्ष में एकजुटता दिखाना है.
  • पूरे बिहार में ह्यूमन चेन की कुल लंबाई 11,292 किलोमीटर से ज्‍यादा होने का अनुमान है.
  • श्रृंखला में करीब दो करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई थी.
  • 5 सैटेलाइट, ड्रोन और हेलिकॉप्‍टरों के जरिए इसकी वीडियोग्राफी कराई गई.
  • अगर योजना कामयाब होती है, तो सबसे लंबी मानव श्रृंखला का वर्ल्‍ड रेकॉर्ड कायम हो जाएगा.
  • प्रदेश सरकार ने पूरे राज्‍य में इसके आयोजन के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के कई हिस्‍से से ह्यूमन चेन बनाए जाने की तस्‍वीरें सामने आई हैं:

पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
पूरी ह्यूमन चेन की लंबाई 11,290 किलोमीटर होने का अनुमान है, जो कि एक वर्ल्‍ड रेकॉर्ड होगा.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 01/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 02/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 03/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 04/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 05/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 06/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 07/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 08/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 09/09
    (फोटो: क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×