ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट में परिवारवाद की झलक, पंकज सिंह शामिल

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिला टिकट

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 155 उम्मीदवारों की एक दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में टिकट बंटवारे में परिवारवाद की झलक साफ दिखाई देती है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह और कैराना से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया गया है. इससे पहले कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को इससे पहले वाली लिस्ट में जगह मिल चुकी है.

  • 01/04
    (फोटो: Twitter)
  • 02/04
    (फोटो: Twitter)
  • 03/04
    (फोटो: Twitter)
  • 04/04
    (फोटो: Twitter)

मुस्लिम उम्मीदवारों को कोई जगह नहीं

बीजेपी अब तक 304 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. अब तक जारी हुई लिस्टों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को जगह नहीं मिली है.

नोएडा से चुनाव लड़ेंगे गृह मंत्री के बेटे

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया है. वहीं, कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई रीता बहुगुणा जोशी को लखनऊ कैंट और बसपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए बृजेश पाठक को लखनऊ सेंट्रल से टिकट दिया गया है. भाजपा ने अमेठी से गरिमा सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वह कांग्रेस सांसद संजय सिंह की पहली पत्नी हैं.

राज्य में सात चरणों में चुनाव 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी और चार मार्च तथा आठ मार्च को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×