ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावधान! मोदी के नाम से व्हाट्सऐप पर भेजे जा रहे हैं फर्जी मैसेज

फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से रुपये ऐंठने का काम कर रहे हैं हैकर्स

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया योजना का फायदा उठाकर कुछ घपलेबाज देश की जनता को अपने जाल में फंसाकर लूटने की कोशिश कर रहे है. ऐसे लोग व्हाट्सऐप और गूगल प्ले स्टोर के जरिए पीएम मोदी के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे है.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर पीएम मोदी की नई योजना का नाम लेकर और उनका फोटो लगाकर मैसेज भेजा जाता है. 500-1000 रुपये का रिचार्ज कराए और बदले में दोगुना बैलेंस प्राप्त करें.’ एक और मैसेज में, ‘इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कराने पर अपने बैंक से निकासी लिमिट और जमा लिमिट को बढ़ाएं.

साइबर सेल के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने इंडिया टुडे को बताया कि इस तरह के भेजे जा रहे सभी मैसेज फर्जी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह लुभाने वाले फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को पहले अपनी वेबसाइट पर रजिस्टर और पेमेंट करने के लिए मजबूर करते हैं. पेमेंट किए जाने के बाद वेबसाइट ट्रांजेक्शन फेल बता देती है लेकिन असल में पैसा बैंक अकाउंट से कट चुका होता है. इस तरह ग्राहक को कोई बोनस नहीं मिलता है लेकिन वह फर्जी वेबसाइट को पैसा दे चुका होता है.
सीनियर पुलिस ऑफिसर, साइबर सेल

ऑफिसर ने बताया, रीचार्ज का अमाउंट इतना कम होता है कि कोई ग्राहक शिकायत दर्ज कराने के बारे में नहीं सोचता है लेकिन इन वेबसाइटों को अच्छा खासा फायदा हो जाता है.

देश की जनता को इस तरह के मैसेज को देखते ही तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. इन पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर मोबाइल डिवाइस को नुकसान हो सकता है और पर्सनल डाटा भी चोरी हो सकता है.

फर्जी गूगल प्ले स्टोर ऐप

व्हाट्सऐप के जरिए ही नहीं, बल्कि गूगल प्ले स्टोर पर फर्जी ऐप के जरिए लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. प्ले स्टोर पर पीएम मोदी की फोटो वाले कई गेम और पिक्चर ऐप हैं. इन ऐप के नाम भी मोदी से मिलते जुलते या सरकार की किसी योजना के नाम से मिलते जुलते होते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×