ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: ‘रईस’ प्रमोशन के दौरान मौत, मुलायम को नजरबंद करने का आरोप

Q बुलेट: ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान एक की मौत, बजट में चुनावी राज्यों का जिक्र नहीं, मुलायम को नजरबंद करने का आरोप

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बजट में न हो चुनावी राज्यों का जिक्र: चुनाव आयोग

देश पहली बार बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए कई राजनीतिक दलों ने इसका विरोध भी किया था. अब चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि बजट में आने वाले चुनावी राज्यों के लिए किसी खास योजना का ऐलान न किया जाए.

चुनाव आयोग ने कैबिनेट सेक्रटरी पीके सिन्हा को निर्देश दिया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए ऐसा किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रईस' के प्रमोशन के दौरान हादसा, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सोमवार को वडोदरा पहुंचे. इस दौरान उन्हें देखने के लिए इतनी भीड़ जुटी कि हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

शाहरुख ने अपनी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्रेन से सफर किया. रेलवे पुलिस ने बताया कि सोमवार को रात करीब 10:30 बजे वडोदरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ट्रेन 10 मिनट के लिए रुकी थी.

0

26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो रहेगी बाधित

गणतंत्र दिवस परेड समारोह में सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर 26 जनवरी एवं 29 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी. डीएमआरसी ने कहा, 'दिल्ली पुलिस के निर्देश पर लाइन दो (हुडा सिटी सेंटर से समयपुल बादली), लाइन तीन (नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर 11), लाइन चार (यमुना बैंक से वैशाली) पर ट्रेन सेवाओं की सारिणी में 26 जनवरी के लिए आंशिक बदलाव किया गया है.'

Q बुलेट: ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान एक की मौत, बजट में चुनावी राज्यों का जिक्र नहीं, मुलायम को नजरबंद करने का आरोप
दिल्ली मेट्रो (फोटो: Delhimetro)

डीएमआरसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह योजना लागू की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम को किया गया है नजरबंद?

यूपी राजनीति को देखते हुए लगता है कि अभी तक मुलायम और अखिलेश के बीच अब तक सब कुछ ठीक नहीं हुआ है. पिछले कुछ समय में मुलायम के करीब आए लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है.

Q बुलेट: ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान एक की मौत, बजट में चुनावी राज्यों का जिक्र नहीं, मुलायम को नजरबंद करने का आरोप
मुलायम सिंह यादव (फोटोः PTI)

हालांकि इस आरोप में कितनी सत्यता है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. आरोप यह भी है कि मुलायम के बेहद करीबी पूर्व राज्यमंत्री मधुकर जेटली के बारे में पता चला है कि उन्हें सत्तापक्ष की ओर से धमकी दी जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्लीकट्टू बिल सर्वसम्मति से पास

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद जारी हिंसा के बीच तमिलनाडु विधानसभा के विशेष सत्र में जलीकट्टू बिल सोमवार को सर्वसम्मति से पास हो गया. चंद मिनटों में पास हुआ यह बिल अध्यादेश की जगह लेगा. इसके साथ ही राज्य में जलीकट्टू का आयोजन वैध हो गया है.

Q बुलेट: ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान एक की मौत, बजट में चुनावी राज्यों का जिक्र नहीं, मुलायम को नजरबंद करने का आरोप
जल्लीकट्टू 

वहीं दूसरी तरफ राज्य में हिंसा और झड़प की कुछ खबरें आ रही हैं. इससे पहले राज्यपाल विद्यासागर राव ने शनिवार को जल्लीकट्टू से जुड़े अध्यादेश को मंजूर कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×