ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाला मामले में CBI ने अपने ही पूर्व प्रमुख के खिलाफ दर्ज की FIR

सीबीआई ने अपने ही पूर्व निदेशक एपी सिंह के खिलाफ हवाला मामले में FIR दर्ज की है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सीबीआई ने अपने ही पूर्व निदेशक एपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में शिकंजा कस दिया है. मीट कारोबारी मोईन कुरैशी की मदद करने के आरोप में पूर्व सीबीआई चीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीबीआई निदेशक एपी सिंह, मीट कारोबारी मोईन कुरैशी और उनके कर्मचारी आदित्य शर्मा, ट्राईमैक्स कंपनी समूह के मालिक प्रदीप कोनेरु समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

1974 बैच के आईपीएस अधिकारी एपी सिंह 30 नवम्बर 2010 से 30 नवम्बर 2012 के बीच सीबीआई के प्रमुख थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये ही नहीं सीबीआई ने चार शहरों नई दिल्ली, गाजियाबाद, चेन्नई और हैदराबाद में छापेमारी भी की. जहां ये छापेमारी की गई उनमें कुरैशी के एक कर्मचारी, उसकी कंपनी, एपी सिंह के घर और हैदराबाद में प्रदीप कोनेरु का घर भी शामिल है.

वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोनेरु की जांच कर रही है.

कुरैशी पर हवाला के जरिए बड़ी रकम विदेशों में भेजने का आरोप है जिसकी जांच ईडी कर रही है. ईडी के कहने पर सीबीआई ने कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×