ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवरात्रि मनाने पाकिस्तान पहुंचे 217 भारतीय शिव भक्त 

महाशिवरात्रि पर हर साल पाकिस्तान के कटासराज मंदिर में लगता है श्रद्धालुओं का मेला, भारत से भी जाते हैं लोग

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाशिवरात्रि पर्व मनाने के लिए यूं तो हर साल लोग वाराणसी और उज्जैन जैसी जगहों पर जाते हैं, लेकिन यह पर्व पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाया जाता है. पाकिस्तान के कटासराज मंदिर में शिवरात्रि का त्योहार मनाने के लिए 217 हिंदू श्रद्धालु वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गए हैं. शिवप्रताप बजाज के नेतृत्व में बोर्ड के चेयरमैन सिद्दीकुल फारूक ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया.

पीएम नवाज शरीफ के आदेश पर भारत से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और बाकी इंतजाम पुख्ता करने के लिए कहा गया है. 
सिद्दीकुल फारूक, चेयरमैन ईटीपीबी

भारत को सहयोग की पेशकश

बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम ने भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और बाकी मुद्दों पर भी सहयोग की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि सहयोग और दोस्ती से ही दोनों देश आगे बढ़ सकते हैं. श्रद्धालुओं के दल का नेतृत्व कर रहे शिव प्रताप बजाज ने कहा, 'दोनों देशों को अपने सभी मुद्दों को सुलझाना चाहिए, ताकि दोनों मुल्क के लोग अपनी जड़ों को समझ सकें.' शिव प्रताप का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था और पाकिस्तान में यह उनकी 10वीं यात्रा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×