ADVERTISEMENTREMOVE AD

PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, मार्च में लॉन्च होगी हाउसिंग स्कीम

4 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए मार्च में आएगी स्कीम

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के चार करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. EPFO अपने पीएफ खाताधारकों के लिए मार्च में हाउसिंग स्‍कीम को लॉन्च करेगा. इस स्‍कीम के तहत पीएफ खाताधारक अपने पीएफ खाते से ही घर खरीद सकेंगे और ईएमआई दे सकेंगे.

सूत्रों के मुताबिक 8 मार्च के बाद इस स्‍कीम की घोषणा की जा सकती है. 8 मार्च तक चुनाव खत्म हो जाएंगे. 5 राज्‍यों में चुनाव के बाद कभी भी ईपीएफओ की तरफ से इस स्कीम का एलान किया जाएगा.

इस स्‍कीम के तहत ईपीएफओ अपने पीएफ खाताधारकों को सहायता करेगा और उनकी नौकरी के दौरान उनके लिए घर खरीदने में मदद करेगा. पीएफ खाता धारक और नौकरी देने वाले लोग ग्रुप हाउसिंग स्‍कीम में आने वाले घरों को खरीद सकेंगे.

इस स्‍कीम का फायदा तभी मिलेगा जब कम से कम 20 लोग ग्रुप हाउसिंग सोसासटी की इस स्‍कीम में आएं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी ईपीएफओ के खातधारक इस स्‍कीम के तहत उठा सकते हैं. इससे सरकार के सभी के लिए आवास के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.

इनपुट: भाषा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×