ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरमेहर ने खुद को कैंपेन से अलग किया, लड़ाई जारी रखने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज इस मामले पर उपराज्यपाल के सामने अपनी बात रखेंगे.                      

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन शुरू करने वाली गुरमेहर कौर ने विवाद बढ़ता देख खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है. उन्होंने मंगलवार सुबह कई ट्वीट किए हैं, जिनमें से वह एक ट्वीट में कह रही हैं, ''मैं कैंपेन से बाहर हो रही हूं, मैं सभी से गुजारिश करती हूं कि मुझे अकेला छोड़ दिया जाए. और आप सभी को शुभकामनाएं. मुझे जो कहना था वह कह चुकी हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज इस मामले पर उपराज्यपाल के सामने अपनी बात रखेंगे.                      

उन्होंने आगे लिखा कि वह बहुत सी चीजों से गुजर चुकी हैं, और 20 की उम्र में इतना ही कर सकती हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज इस मामले पर उपराज्यपाल के सामने अपनी बात रखेंगे.                      

अरविंद केजरीवाल करेंगे उपराज्यपाल से बात

वहीं इस मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री उपराज्यपाल से मिलेंगे और आज दोपहर 2.30 पर एबीवीपी के खिलाफ एक्शन और गुरमेहर कौर को मिल रही रेप की धमिकयों पर अपनी बात रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबर्ट वाड्रा भी आए सामने

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद ने गुरमेहर कौर के खिलाफ हो रहे ट्रोल पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह एक महिला के खिलाफ इस तरह से सम्मानित नागरिकों द्वारा ट्रोल करना काफी शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि वह गुरमेहर और ऐसे तमाम उन लोगों के साथ हैं जो राइट्स और फ्रीडम ऑफ स्पीच के लिए खड़े हैं.

यहां देखें रॉबर्ट वाड्रा का पूरा पोस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×