ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में भारतीय मूल के व्यवसायी हर्निश पटेल की हत्या

हर्निश पटेल के करीबियों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया अभियान, अपराधियों की तलाश की अपील जारी

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में भारतीय मूल के व्यवसायी हर्निश पटेल की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, 43 वर्षीय पटेल की हत्या उनके घर के बाहर गोली मारकर की गई थी.

हालांकि, शेरिफ बैरी फैले ने बताया कि ऐसा नहीं लगता कि घटना की वजह पटेल का भारतीय होना है.

स्थानीय न्यूज एजेंसियों के मुताबिक, पटेल ने अपनी हत्या से ठीक 10 मिनट पहले अपना लेंकेस्टर स्टोर बंद किया था. स्थानीय निवासियों और पटेल के ग्राहकों के मुताबिक, वे स्वभाव से बेहद मिलनसार किस्म के व्यक्ति थे.

डब्ल्यूबीटीवी के अनुसार पटेल के एक ग्राहक निकोल जोन्स ने कहा, ‘‘उसके साथ ऐसा कौन करेगा? वह सभी के साथ बहुत अच्छे थे. अगर किसी के पास पैसे नहीं होते थे तो भी वह लोगों को खाने-पीने का सामान दे देते थे.”

सोशल मीडिया पर अपील जारी

पटेल के करीबी मित्रों ने सोशल मीडिया पर पटेल के हत्यारों को सामने लाने के लिए अपील जारी की है.

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार या हिरासत में लेने की सूचना उपलब्ध नहीं कराई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×