ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबलपुरः ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

आग भड़कने के बाद दो दर्जन से ज्यादा विस्फोट, आधा दर्जन कर्मचारी झुलसे 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, इस दुर्घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि फैक्ट्री में मौजूद करीब आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आने के चलते झुलस गए.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में शनिवार शाम अचानक आग लग गई थी. धी-धीरे आग फैक्ट्री के एफ सेक्शन में पहुंच गई, जहां गोला-बारूद रखा गया था. थोड़ी ही देर में आग भीषण हो गई, जिसके बाद एक के बाद एक दो दर्जन से ज्यादा विस्फोट हुए. इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए गोला-बारूद बनाए जाते हैं.

फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने में 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लगाईं गईं थी. बताया जा रहा है कि एफ सेक्शन में बनी दो फैक्ट्रियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एहितयात के तौर पर फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली करा लिया गया है. बताया जा रहा है कि जिस सेक्शन में आग लगी थी, वहां भारी मात्रा में गोला बारूद मौजूद था.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री में लगी आग की लपटों को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. जबलपुर के खमरिया इलाके में बनी ये ऑर्डनेंस फैक्ट्री करीब आठ सौ एकड़ के एरिया में फैली हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×