ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी हमले में आंखें गंवाने वाले BSF अफसर के घर पहुंचे राजनाथ सिंह

ग्रेजुएट होने वाले असिस्टेंट कमांडेंट की पासिंग आउट परेड में शामिल होने टेकनपुर एकेडमी पहुंचे थे गृह मंत्री

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टेकनपुर स्थित बीएसएफ एकेडमी पहुंचे. इस दौरान वह अपने आधिकारिक दौरे के बीच से समय निकालकर दिव्यांग बीएसएफ अधिकारी संदीप मिश्रा के परिजनों से मिलने उनके घर भी गए. संदीप मिश्रा ने एक आतंकी हमले में अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी थी.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को टेकनपुर में एकेडमी से ग्रेजुएट होने वाले असिस्टेंट कमांडेंट की पासिंग आउट परेड में शामिल होने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदीप मिश्रा अभी टेकनपुर की बीएसएफ एकेडमी में असिस्टेंट कमांडेंट हैं. साल 2000 में वह असम के तिनसुकिया जिले में तैनात थे, जब युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के एक उग्रवादी हमले में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने मिश्रा की प्रशंसा की और उनकी पत्नी इंद्राक्षी को उनके पति के त्याग के लिए सम्मानित भी किया.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'संदीप मिश्रा की पत्नी इंद्राक्षी उनकी मजबूती का आधार हैं जिन्होंने उनके दिव्यांग होने के बावजूद उनसे विवाह करने का निर्णय लिया.' गृह मंत्री ने इस मौके पर मिश्रा के साथ दोपहर का भोजन भी किया. संदीप मिश्रा को उनके अदम्य साहस और राष्ट्र की सेवा के लिए साल 2004 में पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×