ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के किसानों का प्रदर्शन स्थगित, अब बड़े आंदोलन की तैयारी

पिछले करीब 40 दिनों से तमिलनाडु के किसान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु के किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया है. वह पिछले करीब 40 दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे. तमिलनाडु के सीएम ई पलानीस्वामी ने रविवार को जंतर मंतर पर किसानों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया था. उनके आश्वासन के बाद किसानों ने अपना आंदोलन 25 मई तक के लिए वापस ले लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तमिलनाडु के ये किसान कर्ज माफी, 40 हजार करोड़ रुपये के सूखा राहत पैकेज और अन्य कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे फिर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे. किसान नेता अय्यक्कन्नू ने कहा

हमारी मांगों पर फैसला करने का अधिकार सीएम और केंद्रीय वित्त मंत्री के पास है. सीएम के आश्वासन के बाद हमने एक महीने के लिए आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं की गई, तो हम 25 मई को दिल्ली में बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे.
अय्यक्कन्नू

रविवार को पलानीसामी ने किसानों से अनशन खत्म करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि वह इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. पलानीसामी नीति आयोग की बैठक में पीएम से मिले और उन्होंने किसानों की समस्याओं पर उनसे बात भी की.

पिछले करीब 40 दिनों से तमिलनाडु के किसान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे
तमिलनाडु के सीएम ने रविवार को जंतर मंतर पर किसानों से मुलाकात की थी (फोटोः PTI)

किसान नेता अय्यक्कन्नू ने अपने आंदोलन को कामयाब बताया. उन्होंने केंद्र सरकार पर अनदेखी करने आरोप लगाया और कहा कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया गया. ये किसान अब 25 अप्रैल को तमिलनाडु बंद में शामिल होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×