मॉनसून की झमाझम बारिश के बीच देश में कई जगहों पर बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने राज्य में शुक्रवार तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि देहरादून के बाहरी इलाकों, चमोली और अल्मोड़ा में बादल फटने से कुछ इमारतों को नुकसान हुआ है.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ है, जिससे 100 से अधिक लिंक रोड बंद पड़े हैं. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
राज्य की प्रमुख नदियों- अलकनंदा, सरयू, गोमती, पिंडर, मंदाकिनी, गोरी और नंदाकिनी उफान पर हैं. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. यात्रा करनेवालों को भी चौकस रहने के लिए कहा गया है. वहीं, जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
असम में भी बाढ़ से बुरा हाल
देश के दूसरे राज्यों में भी बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. असम में बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग बेघर हो गए हैं. राज्य में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं काजीरंगा नेशनल पार्क में कई फीट पानी भर गया है. पार्क का लगभग 50 प्रतिशत इलाका डूब गया है, जिससे जानवर भी परेशान हैं.
बंगाल भी बेहाल
पश्चिम बंगाल के कई राज्यों में भी भारी बारिश हुई है, कई इलाकों में सड़के तालाब बन गई हैं. वहीं निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
(इनपुट आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)