ADVERTISEMENTREMOVE AD

mAadhaar: अब मोबाइल में आपका ‘आधार’, जानें क्‍या है इसकी खासियत

‘mAadhaar’ ऐप एक ऐसा इंटरफेस है जो किसी यूजर के आधार नंबर से लिंक होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIADI) ने आधार ऐप 'mAadhaar' लॉन्च किया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

दरअसल, 'mAadhaar' ऐप एक ऐसा इंटरफेस है जो किसी यूजर के आधार नंबर से लिंक होगा, साथ ही आधार यूजर का नाम, पता, जन्मतिथि, और फोटोग्राफ जैसी जानकारियां इसमें होगी. आधार के ट्टिटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ये ऐप अभी एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए ही है, इसका इस्तेमाल आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही किया जा सकेगा. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हौ तो आप नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर इसे अपडेट करवा सकते हैं.

ऐप की खास बातें:

  • ये ऐप बॉयोमीट्रिक लॉकिंग, अनलॉकिंग फीचर के साथ है. इसका मतलब है कि बॉयोमीट्रिक लॉक मोड पर रखने पर आपका प्राइवेट डेटा सुरक्षित रहेगा. ऐप को दोबारा सिर्फ यूजर ही अनलॉक कर सकेगा. वहीं अगर आपने बॉयोमीट्रिक लॉक सिस्टम को डिसेबल किया है तो ऐप लॉक नहीं होगा.
  • एसएमएस बेस्ड OTP यानी वन टाइम पासवर्ज की जगह इस ऐप में TOTP यानी टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया है. मतलब कि पासवर्ड को एक निश्चित समय के अंदर ही आपको भरना होगा.
  • इस ऐप के जरिए कोई आधार यूजर अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकता है, लेकिन इससे पहले अपडेट के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी, अप्रूव होने के बाद ही प्रोफाइल अपडेट किया जा सकेगा.
  • अपनी प्रोफाइल देखने के लिए आप इस ऐप में दिए गए QR कोड या eKYC डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बार-बार आपको मैनुअल एंट्री करने की जरूरत नहीं होगी.

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×