ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: CM योगी बोले- मौतों पर सियासत नहीं, संवेदना की जरूरत

शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएम योगी ने अॉक्सीजन की कमी की बात नकारी थी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने गृह नगर गोरखपुर के दौरे पर हैं. योगी ने बीआरडी अस्पताल का जायजा लेने के बाद कहा कि दिमागी बुखार के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी. उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों की मौत पर सियासत नहीं होनी चाहिए, इस मौके पर संवेदना की जरूरत है.

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि बच्‍चों की मौत की जांच कमेटी कर रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्‍शा नहीं जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस बीमारी की समस्‍या के प्रति हम गंभीर हैं और इसका हल निकालना चाहते हैं.

गोरखपुर के इसी अस्‍पताल में एक सप्‍ताह के भीतर 63 बच्चों की मौत हो गई थी. सरकार का दावा है कि बच्‍चों की मौत दिमागी बुखार से हुई है. दूसरी ओर कुछ रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि इंसेफेलाइटिस वार्ड में ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई न होने की वजह से भी कुछ मौतें हुई हैं.

सीएम योगी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी अस्पताल पहुचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल के दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी बोले-

स्नैपशॉट
  • गोरखपुर में मौतों पर राजनीति न हो
  • मौतों पर सियासत नहीं, संवेदना की जरुरत
  • दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा
  • ऐसी सजा मिलेगी कि मिसाल बने
  • इंसेफेलाइटिस को खत्म करने की जरुरत
  • जिनकी संवेदना मर चुकी है, वो संवेदनशील बने हुए हैं
0

CM योगी ने तोड़ी थी चुप्पी

इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. सीएम योगी ने सफाई दी कि बच्चों की मौतों का कारण अलग-अलग है और बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उनके स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किसी बच्चे की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं हुई, हालांकि उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि 10 अगस्त को लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति 4 घंटे के लिए बाधित रही थी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा था-

  • इंसेफेलाइटिस के खिलाफ मुहिम की शुरुआत मैंने ही गोरखपुर से की थी.
  • सीएम बनने के बाद बीआरडी कॉलेज का दो बार दौरा किया.
  • पीएम मोदी भी इस घटना से चिंतित हैं. हमें आश्वस्त किया कि सभी केंद्र की तरफ से सभी तरह की सहायता की जाएगी.
  • मीडिया में बच्चों की मौत को लेकर अलग-अलग आंकड़े जारी हुए हैं. तथ्यों को सही ढंग से रखा जाए.
  • मौत के सही आंकड़े, लापरवाही किस स्तर पर हुई, क्या ऑक्सीजन रोकने से मौत हुई है? इसकी अधिकारियों ने जांच की है.
  • हमने कल ही इस पर न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे.
  • हमारे मंत्रियों ने गोरखपुर जाकर तथ्य इकठ्ठा किए हैं.

इससे पहले इलाहाबाद में एक सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गोरखपुर में बच्चों की मौत गंदगी भरे वातावरण और खुले में शौच के चलते हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×