ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम रहीम पर 25 अगस्त को रेप केस में फैसला, ये शहर हैं अलर्ट पर

फैसले से पहले पंचकूला सेक्टर 23 के नाम चर्चा घर पर डेरा सौदा के करीब 20000 समर्थक इकट्ठा हुए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण केस में 25 अगस्त को फैसला आएगा, लेकिन इस फैसले से पहले सुरक्षा और चौकसी के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. ये फैसला पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आना है और यहां गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है.

आशंका इस बात की है कि राम रहीम के सर्मथक हंगामा काट सकते हैं. यही वजह है कि पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, फतेहाबाद, जींद और करनाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है और हरियाणा के बाकी जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पंचकूला सेक्टर 23 के नाम चर्चा घर पर डेरा सच्चा सौदा के करीब 20 हजार समर्थक इकट्ठा हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेरा से जुड़े लोग पेट्रोल, डीजल, पत्थर और नुकीले हथियार जमा कर रहे हैं. अगर फैसला राम रहीम के खिलाफ आया तो ये लोग हंगामा कर सकते हैं.

सुरक्षा के लिए किए गए ये इंतजाम

स्नैपशॉट
  • 25 अगस्त को हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी रहेगी
  • चंडीगढ़ के स्टेडियम को अस्थाई जेल बना दिया गया है.
  • पंजाब-हरियाणा के पेट्रोल पंपों को किसी भी बोतल या कैन में तेल देने से मना किया गया है
  • हरियाणा सरकार ने 115 अर्द्धसैनिक बलों की मांग की है
  • हरियाणा को 35 सुरक्षा बल मिल गए हैं
  • पंजाब में 75 सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं
  • प्रदेश की सीमाओं पर नाकेबंदी करके गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है

पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने की शांति की अपील

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डेरा सच्चा सौदा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

उधर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “अदालत के आदेश के मद्देनजर ये सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं कि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े .' ' उन्होंने कहा कि लोगों को अदालत का जो भी फैसला आए, उसे स्वीकार करना चाहिए.

ये मामला साल 2002 का है. राम रहीम पर दो साध्वियों (महिला अनुयायियों) से बलात्कार का आरोप लगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×