ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी सिर्फ 15 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है. दौरे के दौरान राहुल गांधी आज गोधरा भी जाएंगे और वहां रोड शो करेंगे. इसके अलावा वो छोटा उदयपुर, दाहोद, पंचमहल और खेड़ा जाएंगे.

तीसरे दिन की शुरुआत राहुल गांधी ने आदिवासी छात्रों के साथ संवाद से की. राहुल ने एक बार फिर कहा कि पीएम सिर्फ 15 उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचा रहे हैं और उनका ध्यान शिक्षा और रोजगार पर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आदिवासी संस्कृति भारतीय सभ्यता की नींव है. हमें इनसे बहुत कुछ सीखना है.
राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस

तीसरे दिन का कार्यक्रम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा दिन
(फोटो: @INCIndia)

इससे पहले मंगलवार को भी राहुल पीएम मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी की संपत्ति तीन साल में बेहिसाब बढ़ जाने के खुलासे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्विटर में पर लिखा मोदी सरकार का नारा अब 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' नहीं बल्कि 'बेटा बचाओ' होकर रह गया है.

उन्होंने वडोदरा में छात्रों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी और राज्य सरकार ने शिक्षा के फोकस को प्रॉफिट बना दिया है. गुजरात में सब लोग यही कह रहे हैं कि यहां शिक्षा और स्वास्थ्य में वास्तव में कोई काम नहीं हुआ है.”

राहुल ने ये भी कहा कि अगर उनकी सरकार गुजरात में आती है तो वो शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देंगे.

राहुल ने आदिवासियों के साथ किया डांस

गुजरात दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आदिवासियों के साथ डांस करते नजर आए. उनके स्वागत में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×