ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या की ‘दिव्य दीपावली’, 1.87 लाख दीयों से बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

सीएम ने कहा- अयोध्या में 113 करोड़ की योजनाएं शुरू हो रही है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में सरयू तट पर 1.87 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. योगी सरकार की 'दिव्य दीपावली' गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बन गई है. इससे पहले 1 लाख 50 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड था.

छोटी दिवाली के मौके पर आयोजित इस भव्य समारोह में रामलीला, लेजर शो के जरिये राम कथा और कई अन्य कार्यक्रम हुए. साथ ही भव्य शोभायात्रा ने अयोध्या की रौनक बढ़ाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाइक के साथ दीप जला कर की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि घर, रोजगार, बिजली होना ही ‘रामराज्य’ है.

0

अयोध्या में सीएम योगी ने कहीं ये बातें-

  • अयोध्या को सकारात्मकता की तरफ ले जाएंगे
  • यूपी को दुनिया का पर्यटन केंद्र बनाएंगे
  • जनता का ध्यान भटकाने नहीं योजनाएं लेकर अयोध्या आए हैं.
  • अयोध्या में 113 करोड़ की योजनाएं शुरू हो रही है
  • अपना घर, रोजगार, बिजली होना ही रामराज्य है. गरीबों को छत मिले यही रामराज्य है.
  • हमने गरीब बच्चों को जूते देने क काम किया. 35 लाख लोगों को राशन कार्ड दिया गया.
  • यूपी के नौजवानों को नौकरी चाहिए. इसके लिए हम जिम्मेदार हैं
  • नदी संस्कृति को बचाएंगे
  • हमें अपनी विरासत का सम्मान करना होगा

“पिछली सरकार भेदभाव करती थी”

सीएम योगी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार विकास के मामले में अयोध्या के साथ भेदभाव करती थी. हमने अयोध्या को नगर निगम बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में रामकथा पार्क में राम और लक्ष्मण की आरती उतारी. उनके साथ यूपी के राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद थे.

सरयू के तट पर करीब 4 हजार लीटर तिल के तेल से 1.87 लाख दीये जलाए गए. इसके जरिए योगी सरकार एक साथ सबसे ज्यादा दीये जलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराएगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस खबर की अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें.

ये भी पढ़ें-

अयोध्या में ‘दिव्य दिवाली’ की पूरी तैयारी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×