ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs DC Live |चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली की भिड़ंत में गायकवाड़ पर निगाहें

सीएसके की ओर से पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Vs DC) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 अक्टूबर को जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. सीएसके के 12 मैचों में 18 अंक हैं और वह तालिका में शीर्ष पर है जबकि दिल्ली के भी इतने ही अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है.

सीएसके की ओर से पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने मैच के बाद रुतुराज की सराहना करते हुए कहा था,

"रुतुराज की पारी शानदार थी. जब आप मैच हारते हैं तो सही चीजें ढक जाती है लेकिन उनकी पारी बेहतरीन थी. उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 190 के स्कोर तक पहुंचाया."

कप्तान ने कहा कि बल्लेबाज के सफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण वातावरण में ढलना है.

उन्होंने कहा, "बल्लेबाज के लिए माहौल में ढलना जरूरी है. टी20 में आप मेहनत करें और फिर पता चले कि यह 160-180 की पिच नहीं है. इन्होंने अच्छा किया और वातावरण में ढले तथा मध्यक्रम पर दबाव नहीं डाला."

ऋतुराज गायकवाड़ पर निगाहें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रुतुराज की राजस्थान के खिलाफ पारी को बेहतरीन करार किया. गावस्कर ने एक समाचार पत्र के लिए लिखे कॉलम में कहा, "रुतुराज की पारी तकनीक और पॉवर को देखते

गावस्कर ने एक समाचार पत्र के लिए लिखे कॉलम में कहा, "रुतुराज की पारी तकनीक और पॉवर को देखते हुए बेहतरीन थी. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस युवा खिलाड़ी ने गति और लय खोए बिना पारी को तेज करने में उत्कृष्ट स्वभाव दिखाया."

सीएसके और दिल्ली की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×