ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs KKR IPL Final Live: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 193 रनों का लक्ष्य...

IPL 2021 Final | कोलकाता के खिलाफ फाइनल मैच में फैफ डु प्लेसी ने बनाए शनदार 86 रन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2021 (IPL 2021 Final ) के फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग की टीम ने कोलकाता (CSK vs KKR) के सामने 193 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है.

सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की 86 रनों शानदार पारी की बदौलत चेन्नई ने फाइनल मुकाबले में कोलकाता के सामने सम्मानजनक स्कोर बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ मैदान में उतरे. शुरुआती ओवरों में दोनों ही बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ टीम को सधी हुई शुरुआत दी. पहले 3 ओवरों में चेन्नई चेन्नई का स्कोर बिना विकेट गंवाए 22 रन रहा.

टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए रन रेट को बढ़ाया. पहला पावरप्ले पूरी तरह चेन्नई के नाम रहा. ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन और फाफ डु प्लेसिस के 22 रनों की बदौलत पहले छह ओवरों में चेन्नई का स्कोर बिना विकेट गंवाए 50 रन रहा.

सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने फाइनल मुकाबले में टीम को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई.

फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद में शानदार प्रदर्शन में नजर आ रहे ऋतुराज गायकवाड को मावी के हाथों कैच आउट कराकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए.

फाफ डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने पहले 10 ओवर एक विकेट गंवाकर 80 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे फाफ डु प्लेसिस ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

14वें ओवर में रोबिन उथप्पा के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लगा. तीसरे नंबर पर मैदान में रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में 31 रन बना कर तेजी से पारी को आगे बढ़ाने का काम किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 ओवर तक चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 139 रन रहा. रॉबिन उथप्पा का स्थान लेने मैदान पर मोईन अली उतरे और शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलने लगे. कोलकाता के लिए दोनों ही विकेट स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने लिए. 18 ओवर तक चेन्नई ने दो विकेट पर 172 रन बनाए. पारी के अंतिम ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 192 रनों के स्कोर पर रोक दिया.

पारी के अंतिम गेंद में फाफ डु प्लेसिस आउट हो गए. चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 59 बॉल में 86 रनों की शानदार पारी खेली. वही मोईन अली ने भी 20 गेंदों में 37 रनों का योगदान दिया. कोलकाता को फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए 193 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×