एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने फैंस को निराश किया है. इस बार आईपीएल में धोनी और चेन्नई की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में भी ऐसा ही हुआ और बेंगलोर ने 37 रनों से चेन्नई को हरा दिया. चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज रंग में नहीं दिखा, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी महज 10 रन ही बना सके. अंबाति रायडू ने 37 रनों का योगदान दिया.
कोहली ने ठोका शानदार अर्धशतक
इससे पहले कप्तान विराट कोहली (नाबाद 90) की शानदार पारी के बलबूते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा है. कोहली ने आखिरी ओवरों में शिवम दुबे (नाबाद 22) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को 20 ओवरों में चार विकेट पर 169 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बेंगलोर को दीपक चाहर ने बेहतरीन इनस्विंग से एरॉन फिंच (5) को आउट कर शुरुआती झटका दिया.
उनके बाद आए कोहली ने युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाया. दोनों ने 53 रन बनाए. पडिकल को शार्दूल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. वह 66 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने अपनी 33 रनों की पारी में 34 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का मारा.
अब्राहम डिविलियर्स को ठाकुर ने खाता भी नहीं खोलने दिया. ऊपर भेजे गए वॉशिंगटन सुंदर सिर्फ 10 रन बना सके और सैम कुरैन का शिकार बने. लेकिन कोहली खड़े हुए थे और उन्होंने फिर तेजी से रन बनाने शुरू किए. इसमें शिवम ने उनका भरपूर साथ दिया. कोहली ने कुरैन द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में तीन छक्के सहित 24 रन बटोरे.
चेन्नई की तरफ से ठाकुर ने दो सफलताएं अर्जित कीं. चाहर और कुरैन को एक-एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)