ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs MI: मुंबई की बादशाहत बरकरार, बेंगलोर को दी 5 विकेट से मात

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन की पारी खेली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस की बादशाहत IPL में बरकरार है. बुधवार को आईपीएल-13 के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई ने बेंगलोर को 5 विकेट से मात दी है. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन की पारी खेली. अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 10 चौके और एक छक्का लगाया. ईशान किशन ने 25 रन की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पडिकल का अर्धशतक, बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी आऱसीबी

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था.इस मैच में बेंगलोर ने जिस तरह से शुरुआत की थी, उसे देखते हुए लगा था कि वह विशाल स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन बीच में जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड ने बेंगलोर के बड़े विकेट ले बेंगलोर को 20 ओवरों में छह विकेट पर 164 रनों तक ही सीमित कर दिया. बेंगलोर को यहां तक पहुंचाने में देवदत्त पडिकल के 74 रनों का अहम योगदान रहा. पडिकल ने 45 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया.

सलामी जोड़ी ने जोड़े 71 रन

बेंगलोर ने सलामी जोड़ी में बदलाव किया. एरॉन फिंच के स्थान पर जोशुआ फिलिपे, पडिकल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों सफल भी रहे. इस जोड़ी ने बेंगलोर को अच्छी शुरुआत दी और 71 रन जोड़े. फिलिपे अच्छी लय में थे, लेकिन राहुल चहर की गेंद पर चूक गए और क्विंटन डी कॉक ने उनको स्टम्पिंग कर दिया. फिलिपे ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए.

कोहली सिर्फ 9 रन बना सके

बुमराह ने विराट कोहली को आउट कर बेंगलोर को बड़ा झटका दिया. कप्तान सिर्फ नौ रन ही बना सके. इसी बीच पडिकल ने इस सीजन अपना एक और अर्धशतक पूरा कर लिया. पडिकल के साथ अब अब्राहम डिविलियर्स थे जिन्हें केरन पोलार्ड ने खतरनाक होने से पहले ही आउट कर दिया. डिविलियर्स ने 15 रन बनाए.

बुमराह ने फिर शिवम दुबे को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा टीम को एक और झटका दिया. दुबे ने सिर्फ दो रन बनाए. इसी ओवर में बुमराह ने पडिकल की पारी का अंत कर दिया.

बुमराह ने चटकाए तीन विकेट

अगले ओवर में ट्रेंट बाउल्ट ने क्रिस मौरिस को आउट कर बेंगलोर की तेजी से रन बनाने की एक और उम्मीद को पवेलियन में बैठा दिया. मौरिस एक ही चौका मार पाए. अंत में वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 10 और गुरकीरत सिंह ने नाबाद 14 रन बना बेंगलोर को सम्मानजनक स्कोर दिया.

मुंबई के लिए बुमराह ने तीन विकेट लिए. बाउल्ट, चहर और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×