ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH Vs RR: पराग-तेवतिया ने दिखाया दमखम,राजस्थान की 5 विकेट से जीत

रविवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

रविवार को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की है. पराग-तेवतिया की शानदार साझेदारी के दमपर ही राजस्थान को ये जीत हासिल हुई है. एक बार फिर तेवतिया ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों पर 45 रन बनाए, वहीं पराग ने 26 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही हैदराबाद की टीम

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के दोनों ओपनरों कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो टीम को पिछले मैच की तरह शुरुआत नहीं दिला सके और टीम ने 23 रन के स्कोर पर बेयरस्टो के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.

बेयरस्टो को युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. बेयरस्टो ने 19 गेंदों का सामना करने के बाद एक छक्के के सहारे 16 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद वार्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.

वार्नर इस बार अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए और 48 के स्कोर पर जोफरा आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 38 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. वार्नर के आउट होने के बाद पांडे भी आईपीएल में अपना 17वां अर्धशतक पूरा करने के बाद टीम के तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए.

पांडे ने 44 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. अंतिम के ओवरों में केन विलियम्सन और रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी करके टीम को 150 के पार पहुंचाया.

विलियम्सन ने 12 गेंदों पर नाबाद 22 रन जबकि प्रियम ने आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रनों का योगदान दिया.

राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफरा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट चटकाएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×