महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यूं तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रविवार का मैच जीत लिया, लेकिन आईपीएल (IPL 2020) प्लेऑफ की रेस से वो बाहर हो गई. रविवार को मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत के साथ ही CSK का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि CSK प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है. CSK के खराब प्रदर्शन से निराश फैंस के लिए धोनी की पत्नी, साक्षी धोनी ने एक कविता पोस्ट की है.
साक्षी ने अपनी कविता में लिखा कि “ये सिर्फ एक खेल है. आप कुछ जीतते हैं, कुछ खोते हैं. कोई हारना नहीं चाहता... लेकिन हर कोई विजेता भी नहीं हो सकता.”
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साक्षी ने लिखा, "आप तब भी विजेता थे, आप आज भी विजेता हैं. सच्चे योद्धा लड़ने के लिए पैदा होते हैं, वो हमारे दिलों-दिमाग में हमेशा सुपर किंग्स रहेंगे."
साक्षी के इस पोस्ट को CSK के फैंस का भी समर्थन मिला है. फैंस ने कहा है कि वो माही और उनके शेरों के साथ हमेशा रहेंगे.
बता दें कि कुछ दिनों पहले चेन्नई के खराब प्रदर्शन के चलते धोनी की पांच साल की बेटी को धमकियां मिली थीं, जिसके बाद रांची में उनके घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा था.
IPL की सबसे सफल टीम कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया है. 2010, 2011 और 2018 में धोनी की कप्तानी ने CSK ने आईपीएल जीता है.
CSK ने RCB को 8 विकेट से हराया
पिछले सीजन के मुकाबले इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर CSK के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए. चेन्नई ने 18.4 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 65 रन और अंबाती रायडू ने 39 रन बनाए. ऋतुरराज ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा तीन छक्के लगाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 19 रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)