IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले ही मैच में जीत से शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को 16 रनों से हरा दिया है. स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी थी और पहले ही मैच में टीम ने इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. संजू सैमसन और कप्तान स्मिथ की धमाकेदार पारियों की मदद से टीम ने 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर का पीछ करने उतरी धोनी ब्रिगेड ने शुरुआत में तेज रन तो बनाए, लेकिन विकेट नहीं बचा सके.
चेन्नई ने जल्दी गंवाए विकेट
चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय ने 21 गेंदों में 21 ही रन बनाए और चलते बने. जबकि शेन वॉटसन ने 21 गेंदों में 33 रन की पारी खेली, जिन्हें रालुह तेवटिया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे सैम करन 6 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रितुराज गायकवाड़ इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
इसके बाद केदार जाधव और फाफ डुप्लेसी ने पारी को कुछ देर संभाला, लेकिन टॉम करन ने जाधव को 22 रन के स्कोर पर चलता किया. टीम में सबसे ज्यादा रन फाफ डुप्लेसी ने बनाए. जो सिर्फ 37 गेंदों का सामने करते हुए 72 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों में 29 रन की पारी खेली.
राजस्थान ने दिखाया अपना दम
राजस्थान ने अपने पहले ही मैच से शानदार जीत की शुरआत करके दिखा दिया है कि वो आईपीएल के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. राजस्थान की तरफ से ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन उसके बाद कप्तान स्मिथ और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने चेन्नई के गेंदबाजों को खूब परेशान किया और जमकर रन बटोरे. सैमसन ने धमाकेदार अंदाज में सिर्फ 32 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 9 छक्के शामिल थे. जबकि कप्तान स्मिथ ने 47 गेंदों में 69 रन बनाए.
लेकिन सैमसन के आउट होते ही पतझड़ सी लग गई. इसके बाद आए डेविड मिलर बिना खाता खोले रन आउट हो गए. इसके बाद रॉबिन उथप्पा भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. राहुल तेवटिया 10 रन और रियान पराग सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यानी टीम ने लगातार चार विकेट खो दिए. इसके बाद लगा कि राजस्थान 200 के आंकड़े को शायद ही छू पाएगी, लेकिन जोफरा आर्चर ने फिर से गियर चढ़ाया और धमाकेदार अंदाज में महज 8 गेंदों में 27 रन बनाए, जिनमें 4 बड़े छक्के शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)