ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK Vs SRH: चेन्नई की उम्मीदें बरकरार, हैदराबाद को 20 रन से दी मात

चेन्नई को इस जीत के साथ मिली राहत की सांस

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2020 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराजइजर्स हैदराबाद से हुआ. जिसमें चेन्नई ने हार से छुटकारा पाया और जीत दर्ज की. सुपर किंग्स ने सनराइजर्स को 20 रनों से हरा दिया. धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और कुल 167 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी वॉर्नर ब्रिगेड ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए, जिससे टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. चेन्नई की तरफ से वॉटसन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे स्कोर के बाद भी चेन्नई की जीत

चेन्नई ने भले ही कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया, लेकिन टीम फिर भी जीतने में कामयाब रही. चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन ने 38 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. वहीं उनके साथ अंबाती रायडू ने साझेदारी की और 34 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके बाद सैम करन ने 21 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली.

इस मैच में फाफ डुप्लेसिस का बल्ला शांत रहा और वो संदीप शर्मा की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं कप्तान धोनी ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में बल्लेबाजी करने आए रवीन्द्र जडेजा ने 10 गेंदों में 25 रन बनाए.

हैदराबाद ने गंवाए शुरुआती विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी ही गंवा दिए. जिसकी वजह से टीम को वो मोमेंटम नहीं मिल पाया. टीम की तरफ से केन विलियमसन ने जरूर कोशिश की, लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए. विलियमसन ने कुल 39 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जॉनी बेस्ट्रो ने 24 गेंदों में 23 रन बनाए. वहीं कप्तान डेविड वॉर्नर सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने. मनीष पांडे ने सिर्फ 4 रन बनाए और रन आउट हो गए. प्रियम गर्ग ने 18 गेंदों में 16 रन, विजय शंकर ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए.

0

चेन्नई के गेंदबाजों का कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 167 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे हासिल करना हैदराबाद के लिए काफी आसान लग रहा था. लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया. सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. जडेजा ने अपने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं दीपक चहर ने 4 ओवर में 28 रन दिए, हालांकि विकेट नहीं मिल पाया. सैम करन ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटका. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट कर्ण शर्मा ने लिए, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन दिए. वहीं ब्रावो को 2 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट मिला.

अब अगर हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने भी बेहतर प्रदर्शन किया. इसीलिए चेन्नई की टीम 167 रन ही बना पाई. संदीप शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद ने 4 ओवर में 45 रन दिए और दो विकेट मिले. टी नटराजन को भी दो विकेट मिले, उन्होंने अपने पूरे स्पेल में 41 रन दिए. राशिद खान को एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×