IPL 2020 के 14वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें हैदराबाद ने धोनी ब्रिगेड को 7 रनों से हरा दिया. हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद टीम ने कुल 164 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से प्रियम गर्ग ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. वहीं चेन्नई 165 रनों का पीछा करने उतरी, लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. तीन बल्लेबाज तो 10 रन के दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.
चेन्नई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने उतरे, लेकिन दोनों ज्यादा रन नहीं बना पाए. वॉटसन 6 गेंदों का सामना कर सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने, वहीं डुप्लेसिस ने 22 रन बनाए. लेकिन दूसरे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू और केदार जाधव फ्लॉप साबित हुए. रायडू 8 रन बनाकर और जाधव सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद कप्तान धोनी और रविन्द्र जडेजा ने कुछ देर तक टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. जडेजा ने काफी तेजी से 35 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि कप्तान धोनी ने 36 गेदें खेलकर 47 रनों की पारी खेली. लेकिन दोनों की ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाईं.
हैदराबाद की तरफ से प्रियम गर्ग ने संभाली पारी
वहीं अगर हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करें तो यहां भी शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन प्रियम गर्ग ने शानदार पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 51 रन बनाए और नाबाद रहे. सलामी जोड़ी वॉर्नर और बैरिस्ट्रो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. इस मैच में बैरिस्ट्रो शून्य पर चलते बने. वहीं कप्तान वॉर्नर ने 29 गेंदों में 28 रन बनाए. उनके बाद मनीष पांडे ने 29 (21), विलियम्सन ने 9 (13), अभिषेक शर्मा ने 31 (24) और अब्दुल समद ने 8 (6) रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)