ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनेश कार्तिक ने किया KKR की कप्तानी मॉर्गन को सौंपने का फैसला

दिनेश कार्तिक ने अपने फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट से क्या कहा? 

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी इयोन मॉर्गन को सौंपने का फैसला किया है. KKR की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कार्तिक ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
KKR के CEO वेंकी मैसूर ने इस मामले पर कहा है, ‘’हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास डीके (दिनेश कार्तिक) जैसे लीडर्स हैं, जो हमेशा टीम को पहले रखते हैं. उनके जैसे किसी व्यक्ति के लिए इस तरह का फैसला लेने के लिए बहुत साहस चाहिए. हम उनके फैसले से हैरान थे, लेकिन हम उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं.’’

शुक्रवार को MI से भिड़ेगी KKR

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में शुक्रवार को KKR का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा.

लीग के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो मुंबई ने जीत हासिल की थी. मुंबई की फॉर्म भी शानदार है और इसलिए उसका पलड़ा कोलकाता पर भारी लग रहा है.

कोलकाता अभी तक सही संयोजन नहीं खोज पाई है, खासकर उसकी बल्लेबाजी में कई पेंच हैं. उसे अब तक मजबूत सलामी जोड़ी नहीं मिली है. सुनील नरेन और शुभमन गिल के साथ लीग के शुरुआती मैचों में जाने वाली कोलकाता ने बाद में राहुल त्रिपाठी और गिल को आजमाया. यह जोड़ी काफी हद तक सफल भी रही लेकिन पिछले मैच में टॉम बेंटन को मौका मिला था और वो असफल रहे थे.

गिल ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें कोलकाता की टीम में इन-फॉर्म बल्लेबाज कहा जा सकता है, बाकी कोई कुछ खास नहीं कर पाया है.

दिनेश कार्तिक ने एक मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन वह फिर पटरी पर से उतर गए हैं.

कोलकाता के लिए सबसे बड़ी निराशा उसकी सबसे बड़ी उम्मीद का नाकाम रहना है और वो उम्मीद हैं आंद्रे रसेल. एक भी मैच में रसेल अपना तूफानी रूप नहीं दिखा पाए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×