IPL 2020 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया है. रोहित शर्मा के 45 गेंदों में 70 रनों की मदद से मुंबई ने कुल 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद इसका पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने मैच 48 रनों से गंवा दिया. पंजाब की तरफ से निकोलस पूरण ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, वहीं शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.
विकेट नहीं बचा पाए पंजाब के बल्लेबाज
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शुरआत में तो अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बाद बुमराह की तेज गेंद पर मयंक अग्रवाल क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए. अग्रवाल के बाद बल्लेबाजी करने आए करुण नायर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल भी 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद निकोलस पूरण ने थोड़ी देर तक कमान संभाली और 27 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल इस बार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. इस तरह शुरुआती विकेट जल्दी खोने के बाद पंजाब के हाथ से मैच फिसल गया.
मुंबई की अच्छी गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए. वहीं राहुल चहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 26 रन दिए. वहीं जेम्स पैटिंसन ने भी दो विकेट लिए और अपने स्पेल में कुल 28 रन दिए. क्रुणाल पांड्या को 27 रन देकर 1 विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)