UAE में खेला गया IPL13 टूर्नामेंट कई मायनों में अहम रहा. MI Vs DC के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियन्स पूरी तरह से हावी रही और दिल्ली कैपिटल्स मात देते हुये पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. आइए जानते हैं IPL2020 के टॉपर कौन रहे.
पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली ने पारी की पहली गेंद पर विकेट गंवाया.
फाइनल में अर्द्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान श्रेयस अय्यर (65*).
रोहित ने खेली 68 रनों की पारी.
फाइनल मैच की पहली पारी में दिल्ली ने बनाए थे 7 विकेट में 156 रन.
पांच विकेट से मुंबई (157/5) ने जीता मैच.
फाइनल मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट बने मैन ऑफ द मैच.
फेयर प्ले अवॉर्ड भी मुंबई के नाम.
सबसे ज्यादा रन :
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन KXIP के कप्तान केएल राहुल के नाम रहे. राहुल ने 14 पारियों में 670 रन बनाते हुये ऑरेंज कैप Orange Cap अपने पास रखी. राहुल के बाद इस सूची में दिल्ली कैपिटल्स DC के शिखर धवन (618) रहे. राहुल एक पारी में सबसे ज्यादा चौके (14) लगाने वाले खिलाड़ी भी रहे. इसके अलावा सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (5) भी राहुल के नाम रही.
बैटिंग के टॉपर :
• एक मैच में सबसे ज्यादा रन वालों की सूची में केएल राहुल (132* रन) टॉप पर रहे.
• एक ओवर में सबसे ज्यादा रन राजस्थान रॉयल्स RR के राहुल तेवटिया (30 रन) ने बनाए.
• सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन (67) ने लगाए.
• लगातार दो शतक लगाने वाले धवन सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों में शिखर पर रहे.
• सबसे ज्यादा छक्के मुंबई इंडियन्स के ईशान किशन (30) ने जड़े. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के संजू सैमसन (9) ने मारे हैं.
• 191.42 के स्ट्राइक रेट के साथ काइरन पोलार्ड बेस्ट बैटिंग स्ट्राइकर रहे.
• KXIP के निकोलस पूरन ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का (106 मीटर) जड़ा.
रबाड़ा ने विपक्षियों का किया कबाड़ा :
टूर्नामेंट में 30 विकेट अपने नाम करने वाले DC के कैगिसो रबाड़ा ने बैट्समैन को खासा परेशान किया. बेहतरीन बॉलिंग करने वाले रबाड़ा ने Purple Cap पर्पल कैप अपने नाम की. उनके बाद इस सूची में MI के जसप्रीत बुमराह (27) और ट्रेंट बोल्ट (25) रहे.
टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर
• IPL13 में ट्रेंट बोल्ट ने 3 मेडन ओवर डाले, जबकि बुमराह ने 2 मेडन ओवर फेंके.
• राजस्थान के जोफ्रा आर्चर और मुंबई के बुमराह ने 175-175 डॉट बॉल फेंकी.
• पूरे सीजन में बुमराह का बॉलिंग एवरेज (14.96) सबसे टॉप का रहा.
• SRH के राशिद खान की बॉलिंग इकोनॉमी (5.37) टॉप की रही.
• KKR के वरुण चक्रवर्ती 4 ओवर में 5 विकेट झटककर बेस्ट बॉलिंग फिगर के टॉपर बने.
• एनरिक नॉर्टज Anrich Nortje ने टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद (156.22 km/h) डाली.
IPL 2020 के रोमांचक तथ्य
• 10732 रन बाउन्ड्री से बने.
• 19352 रन बने टूर्नामेंट में.
• 4 सुपर ओवर देखने को मिले IPL13 में.
• 2 मैचों का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ.
• 734 छक्के लगे पूरे सीजन में.
• 668 विकेट गिरे IPL2020 में.
• 4868 डॉट बॉल डाली गई.
• 110 हाफ सेंचुरी देखने को मिलीं.
• पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुये KXIP ने 97 रनों से दर्ज की सबसे बड़ी जीत.
• दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुये CSK ने दर्ज की 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)