ADVERTISEMENTREMOVE AD

KXIP Vs MI: पंजाब को 192 रनों का टारगेट, रोहित शर्मा ने बनाए 70 रन

पंजाब के साथ बोला कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2020 के एक बड़े मुकाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला हुआ. जिसमें रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी और पंजाब को कुल 192 रनों का बड़ा टारगेट दिया. साथ ही इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला. पिछले कुछ मैचों में रोहित कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन पंजाब के साथ इस मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित के बाद पोलार्ड-पांड्या शो

मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ओपनिंग करने आए, लेकिन डिकॉक 5 गेंदों को सामने कर शून्य पर ही आउट हो गए. कॉटरेल ने उन्हें चलता किया. इसके बाद दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा, जो रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे. पिछले मैच में कमाल की पारी खेलने वाले ईशान किशन ने 31 गेंदों में 28 रन बनाए और कैच थमा बैठे. उनके बाद रोहित शर्मा 45 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार पारी खेली. पांड्या ने सिर्फ 11 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं दूसरी छोर पर उनके साथ बैटिंग कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज पोलार्ड ने 20 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. दोनों नाबाद रहे. 
0

पंजाब के गेंदबाजों ने इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. जेम्स नीशम ने अपने पूरे स्पेल में 52 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया. वहीं रवि बिश्नोई ने भी बिना कोई विकेट लिए 4 ओवर में 37 रन दिए. टीम की तरफ से एक बार फिर मोहम्मद शमी ने थोड़ी अच्छी गेंदबाजी की और एक विकेट झटकर 36 रन दिए. लेकिन पंजाब की गेंदबाजी में सबसे अहम योगदान शेल्डन कॉटरेल का रहा, जिन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा ने IPL में पूरे किए 5 हजार रन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब के साथ शानदार पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. इस मैच को शुरू होने से पहले रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल दो ही रनों की दरकार थी. रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए. उन्होंने 192 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित ने आईपीएल में अब तक एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.

रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर अब चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना हैं जो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 193 मैचों में अब तक 5368 रन बनाए हैं. रैना आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं. रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं.

रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. कोहली ने 180 मैचों में अब तक 5430 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×