ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB Vs SRH:IPL 2020 में भी नहीं छूटा विराट की टीम से चोकर्स का टैग

कोहली ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के फैन्स को निराश कर दिया

Updated
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 13वें सीजन में भी RCB खुद पर लगे चोकर्स के दाग को नहीं मिटा पायी. UAE में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में SRH ने बैंगलोर को 6 विकेट से मात दी. किंग कोहली ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के फैन्स को निराश कर दिया. वहीं डेविड वार्नर ने हैदराबाद के “सन” को अभी तक राइज रखा है. आइए जानते हैं कब-कब RCB ने फैन्स को किया है निराश...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

• RCB ने 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर बनाए थे 131 रन

• SRH ने 19.4 ओवरों में हासिल किया लक्ष्य. (132/4)

• एबी डिविलियर्स (56) और केन विलियम्सन (50*) ने खेली अर्द्धशतकीय पारी.

RCB के 4 बदलाव टीम को चौथी बार फाइनल नहीं पहुंचा पाए...

अबू धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर की टीम ने 4 बदलाव किए थे. टीम में जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना और शाहबाज अहमद को जगह नहीं दी गई. इनके स्थान पर एरॉन फिंच, एडम जैम्पा, मोइन अली और नवदीप सैनी को मौका दिया गया. लेकिन ये चारों भी कमाल नहीं दिखा पाएं. इस तरह RCB चौथी बार फाइनल पहुंचने से चूक गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची तो हैं, लेकिन खिताब से दूर रह गई.

0

• आईपीएल सीजन 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी आरसीबी.

• बैंगलोर ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी और 2016 में विराट की कप्तानी खेला था फाइनल मुकाबला.

• हर बार फाइनल में पहुंचने के बाद बैंगलोर मिली है हार. 2016 में भी SRH ने रोकी थी राह.

13 साल में अंक तालिका में कब कहा रही है रॉयल चैलेजर्स

अब तक 13 साल के आईपीएल में RCB एक मजबूत और टैलेंटेड प्लेयर्स से सजी हुई टीम रही है. लेकिन टीम कभी भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पायी. अब तक के प्वॉइंट टेबल पर नजर डाले तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008 में सातवें, 2009 में तीसरे, 2010 में चौथे, 2011 में पहले, 2012 और 2013 में पांचवें, 2014 में सातवें, 2015 में तीसरे, 2016 में दूसरे, 2017 में आठवें, 2018 और 2019 में छठवें रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

• इस साल अंकतालिका में चौथे स्थान पर है RCB.

• विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं टीम की शान.

• इस टीम से खेल चुके हैं जैक कालिस, केविन पीटरसन, क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, अनिल कुंबले, रॉस टेलर, डेनियल विटोरी, राहुल द्रविड़, शेन वॉटसन, ब्रैंडन मैकुलम और मुरलीधरन जैसे टॉप क्लास क्रिकेटर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें