ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK vs SRH : चेन्नई रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में, हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

CSK ने आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे पहले प्लेऑफ में क्वालिफाई किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2021 के 44वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदाराबाद को रोमांचक मैच में 6 विकेट से हरा कर प्लेऑफ में जगह बनाई है. सीएसके ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीएसके की तरफ से रितुराज गायकवाड़ ने 45(38), फाफ डु प्लेसिस ने 41(36), मोइन अली ने 17(17), सुरेश रैना ने 2(3) ,धोनी ने नाबाद 14 और रायडू ने नाबाद 17 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोश हेजलवुड (3/24) और ड्वेन ब्रावो (2/17) के शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 134 रनों पर समेट दिया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाए.

हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लाप

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरूआत खराब रही, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दो रना बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान केन विलिम्सन और ऋद्धिमान साहा ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 20 रनों की साझेदारी हुई. विलियम्सन (11) को ब्रावो ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.विलियम्सन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए प्रियम गर्ग भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सात रन बना कर आउट हो गए.

जडेजा ने साहा को आउट कर के हैदराबाद की पारी को पूरी तरह लड़खड़ा दी. साहा शानदार फॉर्म में लग रहे थे और हैदराबाद की पारी को एक ओर से संभालकर आगे बढ़ा रहे थे. साहा ने 46 गेंदों में एक चोके और दो छक्के की मदद से 44 रन बनाए.साहा के अलावा कोई बल्लेबाज भी 20 का आकड़ा पार नहीं कर पाया. इसके बाद अभिषेक शर्मा (18), अबदुल समद (18), जेसन होल्डर (5) रन बनाकर आउट हुए जबकि राशिद खान नाबाद 17 और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद दो रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×