इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 का यह सीजन अब समाप्ति की ओर है. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. इस साल का आईपीएल सफर काफी रोमांचक रहा है. टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मौके ऐसे रहे मानो कलेजा मुंह को आ जाए. आज हम कुछ ऐसे ही यादगार लम्हों के बारे आपको बता रहे हैं जो नेल बाइटिंग रहे हैं यानी जहां दर्शकों की सांस रुक गई. ये यादगार पल इस बात के गवाह हैं कि कैसे हार के मुंह से जीत छीनी जाती है या मैच को पलटा जाता है.
1. पहले क्वालिफायर मुकाबले में मिलर बने थे किलर, छक्कों की हैट्रिक
आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. यहां पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 188 रन बनाए थे और गुजरात टाइटन्स को 189 रनों का टारगेट दिया था. 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे. बैटिंग के लिए क्रीज पर डेविड मिलर david miller थे वहीं बॉलिंग की कमान युवा प्रतिभाशाली बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में थी. लेकिन मिलर ने किलर रूप धारण करते हुए शुरुआती तीन गेंदों में 3 छक्के लगाकर टीम को सीधे फाइनल का टिकट दिलाया.
प्रसिद्ध कृष्णा की 19वें ओवर की पहली गेंद फुल लेंथ पर थी डेविड मिलर से शफल करते हुए बड़ा शॉट लगाया. वह ऑफ स्टंप के बाहर हटे और पहली ही गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर 96 मीटर का छक्का जड़ दिया. अब गुजरात को जीत के लिए 5 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी, मिलर ने कृष्णा की दूसरी गेंद (गुड लेंथ) को स्लॉग किया और दर्शकों के बीच पहुंचा दिया. अब गुजरात को जीत के लिए 4 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, कृष्णा ने राउंड द विकेट धीमी गति की गेंद डाली लेकिन फिर भी मिलर ने गेंद को फिर से मैदान के बाहर पहुंचाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.
2. 18 अप्रैल : चहल की हैट्रिक, आईपीएल में पहला पंजा
आईपील 2022 का 30वां मैच ब्रबोर्न स्टेडियम में KKR Vs RR का था. इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 218 रनों का लक्ष्य दिया था. एक समय मैच पूरी तरह से केकेआर के पक्ष लग रहा था. लेकिन 17वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि हालात और जज्बात दोनों ही पलट गए. यहां से राजस्थान ने मैच में पकड़ बनाई और 7 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में युजवेंद्र चहल yuzvendra chahal ने हैट्रिक लेने के साथ-साथ पहली बार आईपीएल करियर में अपना पंजा पूरा किया, उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट निकाले थे.
4 ओवर में 40 रन चाहिए थे. गेंद चहल के हाथों में दी गई. 17 वें ओवर की पहली गेंद में चहल ने वेंकटेश अय्यर को आउट किया. इसके बाद दूसरी गेंद में कोई रन नहीं दिया, तीसरी गेंद में एक रन दिया, चौथी गेंद वाइड गई. दोबारा गेंद डाली इस बार श्रेयस अय्यर (85 रन) को फंसाया और LBW किया. पांचवीं गेंद में मावी को चलता किया. ओवर की आखिरी गेंद में सामने थे पैट कमिंस लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सके और पावेलियन की ओर लौट पड़े. चहल को हैट्रिक मिली, उन्होंने अपनी फिरकी से मैच को पूरी तरह से राजस्थान की झोली में डाल दिया.
3. आखिरी दो गेंद में 12 रन : तेवटिया ने 2 छक्का लगाया, मैच जिताया
लीग दौर का 16वां मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने थे. गुजरात को आखिरी 6 गेंदों में 19 रनों की जरूरत थी. 20वें ओवर की शुरुआत में हार्दिक पंड्या hardik pandya रन आउट हो गए. अब क्रीज पर मिलर और राहुल तेवटिया rahul tewatia थे. आखिरी की दो गेंदों में गुजरात को 12 रन चाहिए थे. तेवटिया ने 5वीं और 6वीं गेंद में दमदार छक्का लगाया और टीम को जीत के साथ दो अहम अंक दिलाए.
तेवटिया की इस पारी ने महेंद्र सिंह धाेनी की याद दिला दी. यह दूसरा ऐसा मौका था जब किसी टीम ने आखिरी की दो बॉल में दो छक्के लगाकर जीत दर्ज की हो. इससे पहले पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मैच में आखिरी दो गेंदों पर पुणे को 12 रन की दरकार थी और महेंद्र सिंह धोनी ने अक्षर पटेल के ओवर में लगातार दो सिक्स लगाकर टीम की जीत पर ठप्पा लगाया था.
4. राशिद खान ने लिखी जीत की कहानी
IPL 2022 का 29वां लीग मैच पुणे में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने चेन्नई को 1 गेंद रहते हुए 3 विकेट से हराया था. लेकिन जीत की कहानी 18वें ओवर में राशिद खान rashid khan के बल्ले से लिखी गई थी. 17 ओवर समाप्त होने के बाद गुजरात को 18 गेंद में 48 रन की जरूरत थी.
18वां ओवर क्रिस जॉर्डन डालने आये. पहली गेंद में ही राशिद ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाया और 6 रन बटोरे, दूसरी गेंद में एक और छक्का राशिद के बल्ले से निकला, तीसरी गेंद में चौका, चौथी गेंद में एक बार फिर छक्का लगा. पांचवीं गेंद में सिंगल के साथ राशिद ने 23 रन जड़े वहीं इस ओवर से कुछ 25 रन आये थे. 19वें ओवर की पहली गेंद में राशिद ने चौका लगाया और दूसरी गेंद में 3 रन चुराए इस प्रकार इस मैच में उन्होंने कुल 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
लीग का 40वां मैच 27 अप्रैल को GT Vs SRH के बीच खेला गया था. गुजरात को आखिरी ओवर में 22 रनों की दरकरार थी. पहली गेंद में तेवटिया ने 6 लगाया और दूसरी गेंद में सिंगल लिया. अब 4 गेंद में 15 रन, सामने राशिद खान थे. तीसरी गेंद छक्का. चौथी गेंद डॉट रही. अब दो गेंद में 9 रन चाहिए थे. राशिद ने फिर बल्ला चलाया और लगातार दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. इस तरह से राशिद ने फिनिशर का रोल निभाया.
5. धोनी एक बार फिर अनहोनी को होनी में बदला
अनहोनी को होनी कर देने वाले महेंद्र सिंह धोनी mahendra singh dhoni ने IPL 2022 के 33वें मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ एक बार फिर रुख और परिणाम को पलट दिया. आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी पहली ही गेंद में उनादकट ने प्रिटोरियस को आउट कर दिया. अब ब्रावो आए और सिंगल लेकर स्ट्राइक धोनी को दी. पूरा दारोमदार माही पर था. माही ने मारना शुरू किया. तीसरी गेंद में छक्का, चौथी गेंद में चौका और पांचवीं गेंद में 2 रन अब आखिरी बॉल पर 4 रन चाहिए थे और मिले भी क्योंकि धोनी हैं तो सब मुमकिन है. धोनी ने चेन्नई को तीन विकेट जीत दिलाई. इसके बाद रवीन्द्र जड़ेजा ने टोपी निकाल कर झुकते हुए धोनी का अभिवादन किया था.
6. कमिंस ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी; मुंबई को मिली हार, जीता KKR
6 अप्रैल 2022 को लीग कैटेगरी का 14वांं मैच खेला गया था. मुंबई ने केकेआर को 162 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच में पैट कमिंस Pat cummins के बल्ले का बवंडर देखने को मिला. अमूमन इस स्कोर पर मैच आखिरी ओवरों तक जाता है लेकिन कमिंस ने 4 ओवर पहले ही मैच समाप्त कर दिया और 24 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दिला दी. आखिरी पांच ओवर में केकेआर को 35 रनों की दरकार थी लेकिन सैम्स ने 16वां ओवर डाला और इसमें ही कमिंस ने 35 रन लूट लिए थे. यह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे ओवरों में से एक रहा. कमिंस ने इस मैच में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कमिंस ने सिर्फ 14 गेंदों पर इस मैच में ताबतड़तोड़ फिफ्टी ठोक दी थी. वहीं इससे पहले केएल राहुल ने 2018 में 14 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी.
7. KKR के लिए रिंकू सिंह बने थे टर्निंग पॉइंट लेकिन लुईस की वजह से दो रन दूर रह गई जीत
18 मई को IPL 2022 का 66वां मैच खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने 210 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR के सैम बिलिंग्स जब आउट हुए उस वक्त कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 142 रन था. लगभग हर किसी ने कोलकाता की जीत की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन रिंकू सिंह rinku singh ने कुछ ऐसा किया कि लखनऊ की नींद उड़ गई. ऐसा लग रहा था कि रिंकू मैच जिताकर आएंगे, उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स दो रनों से मैच हार गई. एविन लुईस ने एक हाथ से उनका कैच पकड़ कर लखनऊ को राहत की सांस दिलाई.
20वें ओवर में KKR को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी. मार्कस स्टॉयनिस की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका जड़ दिया था. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्होंने लगातार 2 छक्के जड़े. चौथी गेंद पर रिंकू ने 2 रन लिए. अब केकेआर को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन चाहिए थे. स्टॉयनिस की पांचवीं गेंद पर रिंकू ने कवर की दिशा में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और एविन लुइस ने शानदार कैच लपक लिया. केकेआर को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन चाहिए थे, लेकिन स्टॉयनिस ने नए बल्लेबाज उमेश यादव को क्लीन बोल्ड कर दिया.
लुईस ने आखिरी समय पर काफी लंबा भागते हुए शानदार डाइव लगाई और रिंकू सिंह का कैच पूरा किया. इस तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रिंकू की पारी का अंत हुआ. इसी कैच ने मैच का रुख पलट दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)