इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का मजमा सज चुका है. सीजन के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) रोहित के मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ने को तैयार है. पिछले रिकॉर्ड, आमने-सामने की भिड़ंत और खिताबों की संख्या कम मायने रखेंगी जब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के लिए अपने अभियान के पहले मैच में दिल्ली से मुकाबला करेगी, कारण है कि दोनों टीम के अधिकतर प्लेयर्स नए हैं.
मुंबई की एकमात्र चिंता सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी को भरना होगा क्योंकि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर ने आज के खेल से बाहर कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स की चिंता है कि वे डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्टजे और मुस्तफिजुर रहमान सहित अपने अधिकांश विदेशी सितारों के बिना होंगे. विदेशी खिलाडियों के नाम पर पंत के पास केवल सिर्फ टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल ही विकल्प हैं.
क्या मुंबई 15वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए दिल्ली की इस कमजोर टीम का पूरा फायदा उठा सकती है या ऋषभ पंत की टीम बाजी मार जायेगी? यहां हम आपके लिए लाये हैं DC vs MI मैच का हिंदी लाइव ब्लॉग, जहां आपको मिलेगी एक-एक बॉल की अपडेट.
दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया
IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है. अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए. वहीं ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन की पारी खेली.
मुंबई की तरफ से बेसिल थंपी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं मुरुगन अश्विन ने अपने नाम 2 विकेट किया. टायमल मिल्स को भी एक विकेट मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली का स्कोर 17 ओवर के बाद 150/6
दिल्ली को 18 गेंद में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. ललित यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली की जीत की उम्मीदें अभी भी कायम हैं.
दिल्ली का स्कोर 16 ओवर के बाद 137/6
दिल्ली को ललित यादव और अक्षर पटेल से उम्मीदें बरकरार है. दिल्ली को 4 ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए. ललित 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दिल्ली का स्कोर 14 ओवर के बाद 113/6
14 ओवर के बाद दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 65 रनों की दरकार है.