ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022|DC vs MI Highlights: अक्षर-ललित की जोड़ी भारी,दिल्ली ने मुंबई को हराया

IPL 2022 live score: IPL के 15वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने

Updated
IPL 2024
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का मजमा सज चुका है. सीजन के दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स (DC) रोहित के मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ने को तैयार है. पिछले रिकॉर्ड, आमने-सामने की भिड़ंत और खिताबों की संख्या कम मायने रखेंगी जब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 के लिए अपने अभियान के पहले मैच में दिल्ली से मुकाबला करेगी, कारण है कि दोनों टीम के अधिकतर प्लेयर्स नए हैं.

मुंबई की एकमात्र चिंता सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी को भरना होगा क्योंकि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर ने आज के खेल से बाहर कर दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स की चिंता है कि वे डेविड वार्नर, एनरिक नॉर्टजे और मुस्तफिजुर रहमान सहित अपने अधिकांश विदेशी सितारों के बिना होंगे. विदेशी खिलाडियों के नाम पर पंत के पास केवल सिर्फ टिम सीफर्ट और रोवमैन पॉवेल ही विकल्प हैं.

क्या मुंबई 15वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए दिल्ली की इस कमजोर टीम का पूरा फायदा उठा सकती है या ऋषभ पंत की टीम बाजी मार जायेगी? यहां हम आपके लिए लाये हैं DC vs MI मैच का हिंदी लाइव ब्लॉग, जहां आपको मिलेगी एक-एक बॉल की अपडेट.

7:18 PM , 27 Mar

दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

IPL-2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है. अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रन बनाए. वहीं ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन की पारी खेली.

मुंबई की तरफ से बेसिल थंपी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं मुरुगन अश्विन ने अपने नाम 2 विकेट किया. टायमल मिल्स को भी एक विकेट मिला.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:10 PM , 27 Mar

दिल्ली का स्कोर 17 ओवर के बाद 150/6

दिल्ली को 18 गेंद में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं. ललित यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. दिल्ली की जीत की उम्मीदें अभी भी कायम हैं.

0
7:02 PM , 27 Mar

दिल्ली का स्कोर 16 ओवर के बाद 137/6

दिल्ली को ललित यादव और अक्षर पटेल से उम्मीदें बरकरार है. दिल्ली को 4 ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिए. ललित 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:51 PM , 27 Mar

दिल्ली का स्कोर 14 ओवर के बाद 113/6

14 ओवर के बाद दिल्ली ने 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. दिल्ली को जीत के लिए 65 रनों की दरकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Mar 2022, 3:16 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×