ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022|KKR vs MI:मुंबई की लगातार तीसरी हार,KKR ने 5 विकेट से रौंदा,कमिंस चमके

कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 गेंदों पर 56 रन की नाबाद पारी खेली.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022 के 14वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 विकेट से हरा दिया है. पैट कमिंस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत KKR ने 4 ओवर रहते ही 162 रन का टारगेट हासिल कर लिया. कमिंस ने 15 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके की मदद से 56 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी अर्धशतक जमाया.

मुंबई की तरफ से मुरुगन अश्विन और टाइमल मिल्स ने 2-2 विकेट झटके. वहीं डेनियल सैम्स ने एक विकेट अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमिंस की तूफानी पारी, अय्यर की फिफ्टी

पैट कमिंस कोलकाता की जीत के हीरो रहे. कमिंस ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया. मैच में एक समय कोलकाता की पारी लड़खड़ाती दिख रही थी. 101 रन पर 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. लेकिन कमिंस ने अपनी तूफानी पारी से मैच का पासा कोलकाता की तरफ मोड़ दिया. कमिंस ने 15 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. तो वहीं ओपनर वेंकटेश अय्यर ने दूसरी छोर से विकेट गिरने नहीं दिया. उन्होंने मैच में अर्धशतक जड़ा. अय्यर ने 41 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाज नॉट आउट रहे.

कोलकाता की भी खराब शुरुआत

162 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता की भी ओपनिंग ठीक नहीं रही. टीम को पहला झटका 16 रन पर लगा. जब सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (7) टाइमल मिल्स की गेंद पर डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें डेनियल सैम्स ने अपना शिकार बनाया. सैम बिलिंग्स (17), नीतीश राणा (8) और आंद्रे रसेल (11) रन बनाकर आउट हो गए.

मुंबई ने बनाए थे 161 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए. पोलार्ड ने 20वें ओवर में तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 5 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. वहीं मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. तिकल वर्मा ने 27 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. दोनों बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×