IPL 2022 के 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई है. पंजाब ने कोलकाता (KKR) को 138 रनों का टारगेट दिया है. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा भानुका राजपक्षे ने 31 रन की पारी खेली. वहीं कगिसो रबाडा ने अंत में तेज बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं टिम साउथी ने 2 विकेट अपने नाम किया.
उमेश की धारदार गेंदबाजी
कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके. उमेश ने एक मेडन ओवर भी डाला. उमेश IPL पावर प्ले में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संदीप शर्मा (53) के नाम पर दर्ज है.
भानुका ने खेली तूफानी पारी
पंजाब के भानुका राजपक्षे ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 9 गेंदों पर 31 रन बनाए. अपनी पारी में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 344.44 का था.
पावरप्ले में पंजाब ने बनाए 60 से ज्यादा रन
पावर प्ले में पंजाब ने बल्ले से दम दिखाते हुए 10.33 के रन रेट से 62 रन बनाए. तो वहीं कोलकाता ने पंजाब के 3 विकेट भी झटके. कप्तान मयंक अग्रवाल सस्ते में निपट गए. उमेश यादव ने उन्हें अपना शिकार बनाया. तो वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे भानुका राजपक्षे 31 रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर आउट हुए. वहीं शिखर धवन भी ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और साउथी ने उन्हें 16 रन पर पवेलियन भेज दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)