IPL-2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal challengers Bangalore) को 5 विकेट से हरा दिया है. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 6 गेंद रहते ही मैच जीत लिया. पंजाब के जीत के हीरो ओडियन स्मिथ (Odean Smith) रहे. ओडियन ने 8 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन बनाए. वहीं शाहरुख खान ने भी उनका साथ निभाया और 20 गेंद में 24 रन बनाए.
पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 43 रन बनाए. वहीं बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके. आकाशदीप, हसरंगा और हर्षल को 1-1 विकेट मिले.
एक ओवर में पलटा मैच का पासा
पंजाब को जीत के लिए आखिरी 3 ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. मोहम्मद सिराज 18वां ओवर लेकर आए. इस ओवर में ओडियन स्मिथ (Odean Smith) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन बनाए. यहीं से मैच का पासा पलट गया.
सिराज ने झटके 2 विकेट
मैच में पंजाब आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन एक ओवर में दो विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने मैच को रोमांचक बना दिया था. सिराज ने पहले भानुका राजपक्षे को आउट किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने राज बावा को पवेलियन चलता किया.
मैच के 11.3 ओवर में पंजाब को दूसरा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शिखर ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 5 चौका जड़ा.
टारगेट का पीछा कर रही पंजाब की शुरुआत काफी अच्छी रही. कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन ने 7 ओवर में 71 रनों की साझेदारी की. इसके बाद मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 2 चौके भी शामिल हैं.
RCB ने दिया था 206 रन का टारगेट
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal challengers Bangalore) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 206 रन का टारगेट दिया था. RCB की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए हैं. उन्होंने विराट कोहली के साथ 118 रन की साझेदारी की. जिसकी बदौलत टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंत में 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन मारे. कार्तिक की इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके भी शामिल हैं.
बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में विराट ने 2 छक्का और 1 चौका जड़ा.
IPL में डुप्लेसी के 3 हजार रन
फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने IPL में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं IPL में ये उपलब्धि हासिल करने वाले फाफ ओवरऑल 20वें और छठे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. 3 हजार रन के रिकॉर्ड के अलावा 4 छक्के लगाने के साथ ही IPL में उनके 100 छक्के भी पूरे हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)