ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: राजस्थान से हार के बाद क्यों वायरल हो रहा धोनी का 9 साल पुराना ट्वीट?

IPL 2023: राजस्थान ने मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया, जिसके बाद से धोनी का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल (IPL 2023) के 17वें मुकाबले में एमएस धोनी ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ एक जुझारू पारी खेलते हुए टीम को लगभग लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. वह आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा सके, जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स ने 3 रन से जीत हासिल कर की.

संदीप शर्मा ने आखिरी गेंद पर बढ़िया यॉर्कर फेंक कर धोनी को छक्का लगाने से रोक दिया. इस गेंद पर सीएसके को 5 रन चाहिए थे. लेकिन चेन्नई की हार के बाद धोनी का 9 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वायरल ट्वीट में धोनी ने लिखा था, 'इससे ​​कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी टीम जीतती है, मैं यहां मनोरंजन के लिए हूं.'

दरअसल मैच के बाद फैंस के लिए ये ट्वीट बहुत अच्छी तरह से फिट हुआ. धोनी सीएसके को लक्ष्य के पार तो नहीं पहुंचा पाए, लेकिन बल्ले से भरपूर मनोरंजन किया. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही मैच में चोमांच आ पाया.

जीत के लिए 176 रनों का पीछा करते हुए, चेन्नई के 113 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे, धोनी और जडेजा की जोड़ी ने 59 रनों की नाबाद साझेदारी की, लेकिन चेन्नई राजस्थान के स्कोर से तीन रन पीछे रह गई.

अंतिम ओवर में धोनी ने जड़े दो छक्के

धोनी ने अंतिम ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर दो छक्के जड़कर मैच का रुख पलट दिया. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में 21 रन चाहिए थे. संदीप ने दो वाइड से शुरुआत की, लेकिन ओवर में दो यॉर्कर फेंकें जिससे धोनी गेंद को बाहर भेज पाने में असफल रहे. उन्होंने अंतिम ओवर में 2 छक्के जड़ दिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×