ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: शुभमन गिल को ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर मोहम्मद शमी का कब्जा

IPL 2023 Orange Purple cap holder: फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को रनों से हराकर विजेता बनी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फाइल मुकाबला खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन के फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है. आइए देखते हैं कि आईपीएल 2023 में किस प्लेयर ने ऑरेंज और पर्पल कैप अपने नाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि ऑरेंज कैप उन खिलाड़ियों को दी जाती है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्लेयर को पर्पल कैप मिलता है.

ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की बात करें तो इसपर शुभमन गिल ने कब्जा किया है.

  • शुभमन गिल (GT)- 16 मैच, 851 रन

  • फाफ डु प्लेसिस (RCB) - 14 मैच, 730

  • विराट कोहली (RCB) - 14 मैच, 639

  • यशस्वी जायसवाल (RR) - 14 मैच, 625

  • डेवन कॉनवे (CSK) - 15 मैच, 625

पर्पल कैप

आईपीएल 2023 में पर्पल कैप मोहम्मद शमी के नाम रहा. हालांकि शमी को अपने ही टीम के साथी राशिद खान से कड़ी टक्कर मिली.

  • मोहम्मद शमी (GT)- 16 मैच, 28 विकेट

  • राशिद खान (GT)- 16 मैच, 27 विकेट

  • मोहित शर्मा (GT)- 13 मैच, 24 विकेट

  • पीयूष चावला (MI)- 16 मैच, 22 विकेट

  • तुषार देशपांडे (CSK)- 15 मैच, 21 विकेट

  • युजवेंद्र चहल (RR)- 14 मैच, 21 विकेट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2008 से 2023 तक ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

  • 2008 - शॉन मार्श

  • 2009- मैथ्यू हेडन

  • 2010- सचिन तेंदुलकर

  • 2011- क्रिस गेल

  • 2012- क्रिस गेल

  • 2013- माइकल हसी

  • 2014- रॉबिन उथप्पा

  • 2015- डेविड वॉर्नर

  • 2016- विराट कोहली

  • 2017- डेविड वॉर्नर

  • 2018- केन विलियमसन

  • 2019- डेविड वॉर्नर

  • 2020- केएल राहुल

  • 2021- ऋतुराज गायकवाड़

  • 2022- जोस बटलर

  • 2023- शुभमन गिल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्पल कैप विजेताओं की सूची 2008 से 2023 तक

  • 2008- सोहेल तनवीर

  • 2009- आरपी सिंह

  • 2010- प्रज्ञान ओझा

  • 2011- लसिथ मलिंगा

  • 2012- मोर्ने मोर्केल

  • 2013- ड्वेन ब्रावो

  • 2014- मोहित शर्मा

  • 2015- ड्वेन ब्रावो

  • 2016- भुवनेश्वर कुमार

  • 2017- भुवनेश्वर कुमार

  • 2018- एंड्रयू टाई

  • 2019- इमरान ताहिर

  • 2020- कगिसो रबाडा

  • 2021- हर्षल पटेल

  • 2022- युजवेंद्र चहल

  • 2023- मोहम्मद शमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×