इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का फाइल मुकाबला खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन के फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी हासिल की है. आइए देखते हैं कि आईपीएल 2023 में किस प्लेयर ने ऑरेंज और पर्पल कैप अपने नाम किया है.
बता दें कि ऑरेंज कैप उन खिलाड़ियों को दी जाती है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्लेयर को पर्पल कैप मिलता है.
ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप की बात करें तो इसपर शुभमन गिल ने कब्जा किया है.
शुभमन गिल (GT)- 16 मैच, 851 रन
फाफ डु प्लेसिस (RCB) - 14 मैच, 730
विराट कोहली (RCB) - 14 मैच, 639
यशस्वी जायसवाल (RR) - 14 मैच, 625
डेवन कॉनवे (CSK) - 15 मैच, 625
पर्पल कैप
आईपीएल 2023 में पर्पल कैप मोहम्मद शमी के नाम रहा. हालांकि शमी को अपने ही टीम के साथी राशिद खान से कड़ी टक्कर मिली.
मोहम्मद शमी (GT)- 16 मैच, 28 विकेट
राशिद खान (GT)- 16 मैच, 27 विकेट
मोहित शर्मा (GT)- 13 मैच, 24 विकेट
पीयूष चावला (MI)- 16 मैच, 22 विकेट
तुषार देशपांडे (CSK)- 15 मैच, 21 विकेट
युजवेंद्र चहल (RR)- 14 मैच, 21 विकेट
2008 से 2023 तक ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट
2008 - शॉन मार्श
2009- मैथ्यू हेडन
2010- सचिन तेंदुलकर
2011- क्रिस गेल
2012- क्रिस गेल
2013- माइकल हसी
2014- रॉबिन उथप्पा
2015- डेविड वॉर्नर
2016- विराट कोहली
2017- डेविड वॉर्नर
2018- केन विलियमसन
2019- डेविड वॉर्नर
2020- केएल राहुल
2021- ऋतुराज गायकवाड़
2022- जोस बटलर
2023- शुभमन गिल
पर्पल कैप विजेताओं की सूची 2008 से 2023 तक
2008- सोहेल तनवीर
2009- आरपी सिंह
2010- प्रज्ञान ओझा
2011- लसिथ मलिंगा
2012- मोर्ने मोर्केल
2013- ड्वेन ब्रावो
2014- मोहित शर्मा
2015- ड्वेन ब्रावो
2016- भुवनेश्वर कुमार
2017- भुवनेश्वर कुमार
2018- एंड्रयू टाई
2019- इमरान ताहिर
2020- कगिसो रबाडा
2021- हर्षल पटेल
2022- युजवेंद्र चहल
2023- मोहम्मद शमी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)