IPL 2023 का 53वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. पहली पारी खत्म होने के बाद पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा है.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ अपनी टीम को मजबूती प्रदान की, तो कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
ऐसा रही पंजाब की पारी
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पंजाब का पहला विकेट 21 रन के स्कोर पर गिरा, जब प्रभसिमरन सिंह 8 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. टीम के स्कोर में सिर्फ 8 रन और जुड़े थे कि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए भानुका राजपक्षे बिना खाता खोले आउट हो गए. शिखर धवन और लियाम लिविंग्स्टोन ने मिलकर पंजाब का स्कोर 53 रन तक पहुंचाया, फिर यहां लिविंग्स्टोन 15 रन के निजी स्कोर पर टीम का साथ छोड़ गए.
कप्तान धवन और जितेश शर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जितेश भी 21 रन से आगे नहीं बना सके.
ऋषि धवन ने टीम के स्कोर को गति प्रदान करने की कोशिश की, लेकिन इस कोशिश में वे भी 19 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर रहमानतुल्लाह गुरबाज को कैच थमा बैठे.
सैम करण आज कुछ खास नहीं कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन बने. अंत में शाहरुख खान ने 7 गेंदों में 20 रन बनाए. हर्षित राणा के आखिरी ओवर से 21 रन आए. पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने इस मैच में निराश किया. पंजाब किंग्स 10 मैचों में से 5 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)